Move to Jagran APP

Top 5 Varanasi News Of The Day 25 December 2020 : किसानों के खाते में भेजी गई धनराशि, शूटिंग में जुटे अभिनेता जॉन अब्राहम, गंगा आरती पर पोस्‍टर जारी

बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को सुर्खियां बटोरीं जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें जो दिन भर चर्चा में बनी रहीं और लोगों की नजरें भी उन खबरों पर रही।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 25 Dec 2020 03:03 PM (IST)Updated: Fri, 25 Dec 2020 03:03 PM (IST)
Top 5 Varanasi News Of The Day 25 December 2020 : किसानों के खाते में भेजी गई धनराशि, शूटिंग में जुटे अभिनेता जॉन अब्राहम, गंगा आरती पर पोस्‍टर जारी
बनारस शहर की कई खबरों ने 25 दिसंंबर 2020 शुक्रवार को सुर्खियां बटोरीं।

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर की कई खबरों ने शुक्रवार यानी 25 दिसंबर को सुर्खियां बटोरींं जिनमें  किसानों के खाते में भेजी गई धनराशि, शूटिंग में जुटे अभिनेता जॉन अब्राहम, गंगा आरती पर पोस्‍टर जारी, पीएम कार्यालय बेचने वालों को जमानत, गुनगुनी धूप ने दी राहत आदि प्रमुख खबरें रहीं। जानिए शाम तीन बजे तक की शहर-ए-बनारस की पांच प्रमुख और चर्चित खबरें।   

loksabha election banner

देश भर के नौ करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई 18 हजार करोड़ रुपये की धनराशि

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने वाले 'किसान संवाद कार्यक्रम' जिले के आठ ब्लाक के साथ रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज व पहड़िया मंडी में आयोजित की गई। पहड़िया मंडी में मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक 16 जिलों के 155 विकास खंडों, 63 ग्राम पंचायतों सहित सभी मंडलों में किसान संवाद कार्यक्रम के तहत एलईडी स्कीन के माध्यम से किसान,आमजन व भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस अवसर पर 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि भेजी गई।

वाराणसी में चोट लगने के बाद दोबारा 'सत्‍यमेव जयते -2' शूटिंग में जुटे अभिनेता जॉन अब्राहम

सत्‍यमेव जयते के दूसरे पार्ट की वाराणसी में शूटिंग के दौरान गुरुवार को चोटिल हुए फ‍िल्‍म अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी टीम के साथ शुक्रवार को दोबारा शूट करते नजर आए। गुरुवार को जहां फ‍िल्‍म की शूटिंग शिवाला क्षेत्र मेंं हुई तो वहीं शुक्रवार को चेतसिंह घाट पर दोपहर में फ‍िल्‍म की शूटिंग शुरू हुई।  लाइट कैमरा एक्‍‍‍‍‍शन से घाट क्षेत्र गूंज उठा तो लोगों की भीड़ भी फि‍ल्‍म की शूटिंग देखते उमड़ी। सत्‍यमेव जयते-2 के पोस्‍टर में 'जिस देश में मैया गंगा हैं वहां खून भी तिरंगा है' का डायलॉग भी लोगों की जुबान पर खूब चढ़ने लगा है। सत्‍यमेव जयते फ‍िल्‍म 12 मई 2021 को ईद के दिन रिलीज होगी। फ‍िल्‍म यूनिट से जुडे़ सूत्रों के अनुसार शूटिंग अब आखिरी चरणों में है। बनारस में फ‍िल्‍‍‍म शूटि‍ंंग के बाद एडि‍टिग शुरू होगी और सिनेमा हॉल में 12 मई को रिलीज की जाएगी। 

UP Tourism ने वाराणसी में गंगा आरती पर जारी किया पोस्‍टर, साझा की आयोजन की विशेषता

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी पर्यटन लगातार वाराणसी पर आधारित पोस्‍टर जारी कर रहा है। इस पूरे माह यूपी टू‍रिज्‍म की ओर से काफी पोस्‍टर वाराणसी की थीम पर जारी किया गया है। गुरुवार देर शाम गंगा आरती पर पोस्‍टर जारी कर काशी की भव्‍यता में चार चांद लगाने वाले आयोजन के बारे में जानकारी साझा की गई है।  पोस्‍ट के साथ लिखा है कि -  'वाराणसी के गंगा घाट पर हर सांझ भव्य आरती का आयोजन होता है। यहां की हर शाम दीपों से जगमग और मंत्रो से गुंजायमान होती है। संस्कृति के इतने अनूठे रूप का आनंद लेने के लिए आप भी आ पहुंचिए बनारस के घाटों पर और अपना अनुभव सबके साथ साझा कीजिये।'  वाराणसी में होने वाली नैत्यिक गंगा आरती विश्‍व भर में प्रसिद्ध है। पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अबे के अलावा भी कई ख्‍यात हस्तियां इस गंगा आरती में शामिल हो चुके हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय को बेचने का प्रयास करने वाले तीन आरोपितों को मिली जमानत

कामर्शियल साइट ओएलएक्स पर प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क  कार्यालय को बेचने का विज्ञापन देने के मामले में तीन आरोपितों को जमानत मिल गई। अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) अशोक कुमार सिंह यादव की अदालत में नवाबगंज (दुर्गाकुंड) निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा,सरायनन्दन खोजवां निवासी बाबूलाल पटेल व मनोज कुमार यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रखा।  उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह ने 18 दिसम्बर 2020 को भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि 17 दिसम्बर को इंटरनेट मीडिया से पता चला कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के गुरुधाम कालोनी स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को सात करोड़ 50 लाख रुपये में बेचने के लिए कार्यालय का फोटोग्राफ बनाकर ओएलएक्स पर बेचने के लिए बोली लगाई गई है। 

Varanasi City Weather Update : आसमान साफ होने के साथ ही गुनगुनी धूप ने दी राहत, जल्‍द गलन की आहट

पूर्वांचल में मौसम इन दिनों ठंड और गलन से इतर ही नजर आ रहा है। इसकी वजह हवाओं के रुख में बदलाव से बने बादल थे। अब एक बार फ‍िर से पश्चिमी विक्षाेभ हिमालय तक आ चुका है। जल्‍द ही इसका मैदानी इलाकों में असर होते ही गलन और ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। साथ ही मैदानी इलाकों में पाला भी पड़ेगा। विक्षोभ का असर उत्‍तर प्रदेश तक अगले 24-48 घंटों में हो सकता है। इसके बाद मैदानी इलाकों और पूर्वांचल में गलन के साथ ही कोहरा भी असर करेगा और लोग दोबारा ठिठुरन महसूस करेंगे। शुक्रवार की सुबह आसमान साफ रहा और गलन का असर नहीं होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की। सुबह आसमान साफ रहने से सूरज की पर्याप्‍त रोशनी ने लोगों को काफी राहत महसूस की।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.