Move to Jagran APP

PM Modi वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से मीरजापुर- सोनभद्र की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, सोनभद्र से CM भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिलों मीरजापुर और सोनभद्र को रविवार की सुबह अरबों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद मीरजापुर और सोनभद्र की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 06:59 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 10:38 AM (IST)
PM Modi वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से मीरजापुर- सोनभद्र की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, सोनभद्र से CM भी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिलों मीरजापुर और सोनभद्र को रविवार की सुबह अरबों की सौगात देंगे।

वाराणसी, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिलों मीरजापुर और सोनभद्र को रविवार की सुबह अरबों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद मीरजापुर और सोनभद्र की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी सोनभद्र से इस आयोजन में सम्मिलित हो रहे हैं। 

loksabha election banner

प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास की जाने वाली योजनाओं में जनपद मीरजापुर की नौ और सोनभद्र की 14 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत किया जा रहा है। विन्ध्य क्षेत्र के अवशेष 2,995 ग्रामों की 41,41,438 जनसंख्या पाइप पेयजल योजनाओं से लाभान्वित करने की योजना प्रारम्भ की गई।

सोनभद्र में 14 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से 1,389 राजस्व ग्रामों की 19,53,458 आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,212 करोड़ रुपए है। इसके अन्तर्गत परासी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से 37 ग्रामों की 2,08,564 जनसंख्या, झीलो ग्राम समूह के 166 ग्रामों की 3,43,406 जनसंख्या तथा बीजपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 03 ग्रामों की 15,394 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

अमवार ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 65 ग्रामों की 1,30,319 जनसंख्या को पाइप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। गुरमुरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 09 ग्रामों की 61,405 आबादी, पनारी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 06 ग्रामों की 44,452 जनसंख्या को पाइप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। नगवा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से 46 ग्रामों की 41,413 आबादी तथा तेन्दुआही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से 88 ग्रामों की 74,423 आबादी को पाइप पेयजल मिलेगा।

बेलाही ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से 233 ग्रामों की 1,59,700 आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा। हर्रा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के 44 ग्रामों की 96,064 जनसंख्या, कदरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के 06 ग्रामों की 11,282 जनसंख्या तथा नेवारी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के 12 ग्रामों की 27,617 आबादी को पाइप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। केवथा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना से 13 ग्रामों की 50,167 जनसंख्या को पाइप पेयजल की सुविधा मिलेगी। पटवध ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के 661 ग्रामों की 6,89,252 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं मीरजापुर में नौ ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के माध्यम से 1,606 राजस्व ग्रामों की 21,87,980 आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत 2,343 करोड़ रुपए है। परियोजना के अन्तर्गत गोठौरा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 138 ग्रामों की 2,01,878 आबादी, धौहा ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 226 ग्रामों की 2,91,133 जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। महादेव ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 249 ग्रामों की 2,46,692 आबादी के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। अहुंगी कलां ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 149 ग्रामों की 2,11,106 जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

लेदुकी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 124 ग्रामों की 1,55,988 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। तालर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत 84 ग्रामों की 1,32,511 जनसंख्या को पेयजल मिलेगा। मानिकपुर ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना के तहत 63 ग्रामों को 66,476 आबादी को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। महुआरी ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना एवं 98 भूजल आधारित योजनाओं के अन्तर्गत 306 ग्रामों की 5,32,763 आबादी तथा दाँती ग्राम समूह पाइप पेयजल योजना एवं 42 भूजल आधारित योजनाओं के तहत 267 ग्रामों की 3,49,433 जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.