Move to Jagran APP

शोध - बीएचयू में इंस्‍टाल हो रहा सुपर कंप्यूटर 'एचपीसी' बताएगा मौसम का पूर्वानुमान

बनारस समेत आस-पास के जिलों में रहने वाले किसानों को अब जल्द ही बदलते मौसम की सटीक जानकारी चार से पांच दिन पूर्व ही मिल जाएगी।

By Vandana SinghEdited By: Published: Tue, 16 Apr 2019 07:12 PM (IST)Updated: Wed, 17 Apr 2019 10:03 AM (IST)
शोध - बीएचयू में इंस्‍टाल हो रहा सुपर कंप्यूटर 'एचपीसी' बताएगा मौसम का पूर्वानुमान
शोध - बीएचयू में इंस्‍टाल हो रहा सुपर कंप्यूटर 'एचपीसी' बताएगा मौसम का पूर्वानुमान

वाराणसी, [अनुराग सिंह]। बनारस समेत आस-पास के जिलों में रहने वाले किसानों को अब जल्द ही बदलते मौसम की सटीक जानकारी चार से पांच दिन पूर्व ही मिल जाएगी। इससे किसान मौसम को लेकर सतर्क हो जाएंगे और खेती-किसानी, फसलों व अनाज के रखरखाव की बेहतर व्यवस्था कर सकेंगे। यह संभव हुआ है काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं धारणीय विकास संस्थान स्थित डीएसटी- महामना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन क्लाइमेट चेंज रिसर्च में लगे सुपर कंप्यूटर 'एचपीसी' से। अभी इसे इंस्टाल किया जा रहा है, जल्द ही यह पूरी क्षमता से काम करना शुरू कर देगा।

loksabha election banner

हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग (एचपीसी) से मौसम, आंधी-पानी, तूफान, बाढ़ आदि की सटीक जानकारी मिल जाएगी। इससे एक से पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान आसानी लगाया जा सकता है। इस जानकारी को किसानों तक मोबाइल के माध्यम से आसानी से पहुंचाया जाएगा। वहीं अगले 100 साल तक के जलवायु परिवर्तन का भी आंकलन किया जा सकता है। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत के इस सुपर कंप्यूटर के और भी कई फायदे हैं। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की ओर से जुलाई 2017 में जलवायु परिवर्तन केंद्र खोला गया है। इसका उद्देश्य है कि कृषि, स्वास्थ्य व बदलते मौसम का लाभ लोगों को मिल सके।

100 गांवों के किसानों को मिलेगा लाभ

केंद्र के समन्वयक व प्रधान अन्वेषक प्रो. आरके मल्ल ने बताया कि पूर्वांचल के 100 गांवों के किसानों को मौसम के बदलते रूख की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए हर गांव में किसानों की टोली तैयार की जाएगी। उनसे लगातार संवाद स्थापित कर मौसम पूर्वानुमान की सूचना दी जाएगी। इस कंप्यूटर से तापमान, नमी और बारिश के पूर्वानुमान बताने के साथ फसल में लगने वाले रोगों व उसके बचाव के उपाय भी सुझाए जाएंगे। इससे किसानों को उपज बढ़ाने में लाभ होगा।

शोध को मिलेगा बढ़ावा

अब छात्रों को शोध करने में इसका लाभ मिलेगा। वे चंद मिनटों में सैकड़ों डाटा एकत्र कर सकते हैं। इस कंप्यूटर की गति अन्य से बहुत अधिक है। इससे पहले शोध करने वाले छात्रों को किसी भी डाटा को एकत्र करने में घंटों इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब चंद मिनटों में ही काम हो जाएगा।

'एचपीसी' की खासियत

सुपर कंप्यूटर हाई परफॉरमेंस कंप्यूटिंग (एचपीसी) की स्पीड 47.08 टीएफ है जो सामान्य कंप्यूटरों से कई गुना अधिक है। इस कंप्यूटर का सिस्टम मॉडल आर640 एडं आर540 है। इसका सिस्टम टाइप एक्स64-बेस्ड है। इसमें रैम 192जीबी व स्टोरेज 170टीबी यूजबल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.