वाराणसी की सड़कें भगवा और तिरंगा से रंगी नजर आईं, रास्‍तों पर गूंजे राष्‍ट्रप्रेम के तराने

आर्य महिला नागरमल मुरारका माडल स्‍कूल से निकले तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए छात्राओं का हुजूम निकला तो आजादी की 75 वीं जयंती पर भगवा के रूप में आस्‍था और देश प्रेम सड़कों पर उमड़ आया।