Move to Jagran APP

Varanasi-Bengaluru के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की विमान सेवा 15 जून से, अभी तक इंडिगो की ही उड़ान

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की सीधी विमान सेवा 15 जून से शुरू होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 09 Jun 2020 08:56 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jun 2020 11:23 PM (IST)
Varanasi-Bengaluru के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की विमान सेवा 15 जून से, अभी तक इंडिगो की ही उड़ान
Varanasi-Bengaluru के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की विमान सेवा 15 जून से, अभी तक इंडिगो की ही उड़ान

वाराणसी, जेएनएन। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच स्पाइसजेट एयरलाइंस की सीधी विमान सेवा 15 जून से शुरू होगी। इस हवाई मार्ग पर फिलहाल सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान संचालित किया जाता है। अब स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान एसजी 862 सुबह 10.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगा। यही विमान  एसजी 861 बनकर वहां से सुबह 7.40 बजे उड़कर 10.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा। एयरलाइंस के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि यह विमान मंगलवार को छोड़कर सभी दिन संचालित किया जाएगा। इसका एक तरफ का किराया पांच हजार है।

loksabha election banner

अभिनेता ने की सीआइएसएफ जवानों की तारीफ

जाने-माने फिल्म अभिनेता संजय मिश्र ने एक वीडियो में सीआइएसएफ के जवानों की तारीफ की है। साथ ही जवानों को कोरोना से बचकर रहने की सलाह दी है। कहा है कि वह जब भी वाराणसी एयरपोर्ट पर जाते है तो सुरक्षा में तैनात  सीआइएसएफ के जवान सतर्कता से ड्यूटी करते हुए मुस्कुराते मिलते हैं। वीडियो को सीआइएसफ मुख्यालय ने शेयर कर संजय को धन्यवाद दिया है।

पक्षियों व वन्य जीवों से विमानों को खतरा

लॉकडाउन में विमानों का आवागमन कम होने से एयरपोर्ट और आसपास क्षेत्रों में पक्षियों समेत वन्य जीवों के आ जाने से खतरा बढ़ गया है। ऐसे में एयरपोर्ट पर अधिकारियों-कर्मचारियों और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इस आशय का आदेश नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जारी कर पक्षियों व वन्य जीवों की निगरानी करने को कहा है। अधिकारी अपने स्तर से इसकी खुद मानीटङ्क्षरग भी करें।

लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों तक विमान सेवाएं बंद थीं। सेवाएं शुरू हुईं तो विमानों की संख्या कम है। इसके चलते सुरक्षाकर्मी और पक्षियों को भगाने वाली एजेंसी भी शिथिल होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। वहीं, यात्रियों का भी आवागमन काफी कम हो गया है जिससे एयरपोर्ट के आपरेशनल क्षेत्र में पक्षियों और वन्य जीवों की गतिविधियां बढ़ गई होंगी। विमान सेवा प्रारंभ करने से पूर्व जब एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रन-वे और आपरेशनल क्षेत्र का भ्रमण किया तो सियार, साही और लोमड़ी जैसे जंगली जानवर गांवों की तरफ निकल गए। जानवरों के चलते गांव के लोग भी सहम गए थे। हालांकि बाद में विमानों का संचालन होने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया। अधिकारियों ने बताया कि डीजीसीए द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए पहले से निगरानी बढ़ा दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.