Move to Jagran APP

मुठभेड़ में गोली से बदमाश संग सिपाही भी घायल, तमंचा के साथ ही कारतूस व बाइक बरामद

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में बुधवार की शाम पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में एक बदमाश के साथ सिपाही को भी गोली लगी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 06:44 PM (IST)Updated: Wed, 19 Feb 2020 10:48 PM (IST)
मुठभेड़ में गोली से बदमाश संग सिपाही भी घायल, तमंचा के साथ ही कारतूस व बाइक बरामद
मुठभेड़ में गोली से बदमाश संग सिपाही भी घायल, तमंचा के साथ ही कारतूस व बाइक बरामद

आजमगढ़, जेएनएन। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव के समीप बुधवार की शाम पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में गोली लगने से घायल 25 हजार के इनामी बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथ में गोली लगने से घायल सिपाही का निकट के अस्पताल में इलाज हुआ। दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। घायल बदमाश के पास से लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने मौके पर पहुंच घायल बदमाश से पूछताछ की।

loksabha election banner

मुबारकपुर थाना के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, चौकी प्रभारी कमलनरायन दूबे के साथ ही लखनऊ एसटीएफ की टीम मुबाकरपुर-शाहगढ़ मुख्य मार्ग पर बुधवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। अनदेखी करते हुए बाइक सवार तीनों युवक फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया जो बम्हौर गांव के निर्माणाधीन हाइवे के अंडर पास के पास बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बदमाशों की गोली हाथ में लगने से  सिपाही प्रमोद यादव घायल हो गये। पुलिस की जवाबी फायङ्क्षरग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश व सिपाही का पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक इलाज कराया। डाक्टर ने घायल बदमाश सौरभम मालवीय निवासी ग्राम चौबेबारी थाना बिलरियागंज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि बदमाश शहर के अतलस पोखरा के पास रहता है। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। बरामद बाइक से ही सोमवार को जमुड़ी गांव के पास ग्राहक सेवा केंद्र से डेढ़ लाख रुपये की लूट की गई थी। गिरफ्तार बदमाश सौरभ के उपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था।

फरार हत्यारोपितों को शरण देने वालों के खिलाफ मुकदमा

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर में एक पखवारा पूर्व दूल्हा हत्याकांड के मुकदमे में फरार चल रहे दो इनामी हत्यारोपितों को शरण देने, मदद करने, पुलिस के आने की खबर देकर भगाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। छानबीन में दो कथित पत्रकार समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज कर  पुलिस ने मो. अख्तर एवं अनूप सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.