Move to Jagran APP

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में योगी संग वाराणसी की जनसभा में रहेंगी स्मृति ईरानी

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने 18 जनवरी को लोक जागरण मंच के बैनर तले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया है।

By Edited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 02:51 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 01:47 PM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में योगी संग वाराणसी की जनसभा में रहेंगी स्मृति ईरानी
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में योगी संग वाराणसी की जनसभा में रहेंगी स्मृति ईरानी

वाराणसी, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा ने 18 जनवरी को लोक जागरण मंच के बैनर तले संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगी। सभा को लेकर भाजपा के सभी मोर्चा ने ताकत झोंक दी है। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिन में 12 बजे से आयोजित जनसभा में काशी क्षेत्र अंतर्गत पार्टी के संगठनात्मक कुल 16 जिलों की 14 लोकसभा एवं 71 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

loksabha election banner

पार्टी ने जनसभा में कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं आम नागरिकों की प्रभावी भागीदारी के लिए व्यापक योजना बनाई है। अल्पसंख्यकों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। महिलाओं की जिम्मेदारी महिला मोर्चा को सौंपा है। घर-घर संपर्क में उतरे जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर लोगों को कानून के विषय में बताने के लिए जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को पूरी ताकत लगा दी। मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुर मे, राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने शहर दक्षिणी में, रवींद्र जायसवाल ने उत्तरी में, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कैंट, डा. अवधेश सिंह ने पिंडरा, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने रोहनिया क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया।

समर्थन में बनाई मानव श्रृंखला भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर व जिले के संयुक्त कार्यक्रम में लंबी मानव श्रृंखला बनाकर समर्थन जताया गया। चितरंजन पार्क से गोदौलिया तक बनाई गई श्रृंखला में मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों युवा शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ये कानून नागरिकता छिनने का नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए बना है। युवा कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में लिखी हुई तख्तियां गले में लटकाए थे। कार्यक्रम का संयोजन महानगर मंत्री व युवा मोर्चा के प्रभारी हरी केशरी ने किया। इसमें संदीप चौरसिया, संदीप केसरी, अजय गुप्ता, अवधेश राय, अमित चौरसिया, पवन चौबे, अवनीश पाठक, अनूप जायसवाल, तिलक राज मिश्रा, अमित जायसवाल, तिलक राज, शिवाजी यादव, बाबू यादव, गोविंद यादव, अभिजीत भारद्वाज आदि थे।

अल्पसंख्यक मोर्चा ने कसी कमर सीएए के समर्थन आयोजित सभा में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कमर कस लिया है। इसके लिए गुरुवार को सर्किट हाउस में एक सभा हुई। मोर्चा के जिला महामंत्री वकील अहमद ने कहा कि सीएए में कुछ भी आपत्तिजनक ऐसा नहीं है। अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा दर की कमी का लाभ उठा कर असामाजिक तत्व युवाओं को भ्रमित करने में कभी-कभी सफल हो जाते हैं। अल्पसंख्यकों के साथ वही इस बार भी हुआ। बनारस के बुनकरों को देश-विदेश के ग्राहक देने का कार्य मोदी सरकार ने ही किया। जिला मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन मिश्र ने बताया कि आज सरकार पावरलूम लगाने के लिए सब्सिडी दे रहीं है।

संचालन इम्तेयाज जमा खान एवं धन्यवाद ज्ञापन शेख मोहम्मद आसिफ ने किया। इसमें काशी क्षेत्र के संगठनमंत्री अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, यासिर खान, शकील खान, असरफ, शाहनवाज, नसरुद्दीन, वसीमा, हुमा आदि मौजूद रहे। तैयार होने लगा जनसभा का मंच जनसभा के लिए संपूर्णानंद में मंच की तैयारी शुरू हो गई है। वहां पर 40 गुणे 20 के मंच को आकार दिया जा रहा है। सभा में महिलाओं, प्रबुद्धजन, विशिष्टजनों के लिए दीर्घाएं बनाई जा रही हैं। जनसभा में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यकर्ता एवं आम जनता संविवि के पूर्वी और दक्षिणी द्वार से प्रवेश करेंगे। वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को सभा स्थल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। इसमें अशोक चौरसिया, दिलीप सिंह पटेल, विद्यासागर राय, हंसराज विश्वकर्मा, नवरतन राठी, चंद्रशेखर उपाध्याय, राहुल सिंह, संतोष सोलापुरकर, जेपी सिंह शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.