विश्वविद्यालयों में लागू होगा सिंगल विंडो सिस्टम, काशी विद्यापीठ की नैक प्रस्तुतीकरण का राज्यपाल ने किया अवलोकन

राज्यपाल/ कुलाधिपति आनंदीबेन विश्वविद्यालयों से सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया है ताकि विद्यार्थियों की समस्याओं के समयबद्ध व त्वरित निस्तारण हो सके। यही नहीं उन्होंने कुलपतियों से विश्वविद्यालयों के विभिन्न गतिविधियों के लिए गठित होने वाली समितियों में भी विद्यार्थियों को शामिल करने का निर्देश दिया है।