संवाद सूत्र, (गाजीपुर) : एक युवक की समझदारी से आज एक बड़ा रेलवे हादसा होने से टल गया। युवक ने पटरी का टूटा हुआ हिस्सा देखा तो बिना देर किए लाइनमैन की तरफ दौड़ा और तेज रफ्तार आती ट्रेन को लाल झंडी दिखाई। लाल झंडी दिखने के बाद ट्रेन अचानक रुकी तो यात्री परेशान होने लगे। आखिर में पटरी को दुरुस्त करके ट्रेन को करीब एक घंटे बाद रवाना किया गया। युवक की दिलेरी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरौली व जमानियां रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह करीब 6 बजे महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद गढ़ही गांव के पास अप लाइन में दो भागों में रेल पटरी टूट गयी। रेल पटरी की ओर गए गढ़ही गांव निवासी श्रवण की नजर टूटी रेल पटरी पर पड़ गयी। तभी अप लाइन में 13005 अप अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल को आते देख युवक ने कुछ दूरी पर खड़े ला्इन मैन से लाल झंडी लेकर दिखाने लगा फिर भी तेज रफ्तार ट्रेन की आधी बोगी टूटी रेल पटरी को पास कर रुक गई।
ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच पटरी को दुरुस्त किये तब जाकर पंजाब मेल एक घंटा बाद आगे की ओर रवाना हुई।