Move to Jagran APP

वाराणसी में फिल्म 'छपाक' के विरोध को देखते हुए सिगरा मॉल में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी

देश भर में जेएनयू विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के छात्रों से मुलाकात करने के बाद एसिड अटैक पीडितों पर बनी फ‍िल्‍म के विरोध के बीच वाराणसी में भी सक्रियता है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 12:38 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 08:09 PM (IST)
वाराणसी में फिल्म 'छपाक' के विरोध को देखते हुए सिगरा मॉल में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी
वाराणसी में फिल्म 'छपाक' के विरोध को देखते हुए सिगरा मॉल में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी

वाराणसी, जेएनएन। देश भर में जेएनयू विवाद के बीच दीपिका पादुकोण के छात्रों से मुलाकात करने के बाद एसिड अटैक पीडितों पर बनी फ‍िल्‍म 'छपाक' के विरोध के बीच वाराणसी में भी सक्रियता है। जिला प्रशासन भी 'छपाक' फ‍िल्‍म के प्रदर्शन के दौरान किसी अनहोनी की आशंका को लेकर शुक्रवार को फ‍िल्‍म प्रदर्शन के दौरान सतर्क नजर आया।

loksabha election banner

वाराणसी में आइपी मॉल में सिगरा थाना से तीन सब इंस्‍पेक्‍टर, दस पुरुष पुलिस कांस्टेबल दो महिला कांस्टेबलों को लगाया गया है। मॉल परिसर में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच स्थिति हालांकि सामान्‍य बनी रही मगर सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर प्रशासन‍िक सतर्कता बनी रही। हालांकि दोपहर तक फ‍िल्‍म का प्रदर्शन सामान्‍य रूप से चलता रहा और कहीं से भी कोई विरोध प्रदर्शन की सूचना न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

सिनेमा हाल में सुबह से ही फि‍ल्‍म का प्रदर्शन शुरु हुआ तो दर्शकों का भी हुजूम उमड़ा और फ‍िल्‍म देखने वालों की भीड़ काउंटरों पर नजर आई। हालांकि सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी देखते हुए दर्शक भी आशंकित नजर आए मगर दोपहर तक स्थिति सामान्‍य होने से दर्शक भी सुकून से फ‍िल्‍म देखने गए और फ‍िल्‍म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उधर आईपी मॉल सिगरा के बाहर सुबह से ही तीन सब इंस्पेक्टर, दस पुरुष कांस्टेबल व दो महिला कांस्टेबल तैनात थीं। यही हाल छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी सिनेमा, आईपी विजया, मुगलसराय स्थित आईपी मुगल, पीडीआर सिनेमा में था। इन सभी सिनेमाघरों में विवाद के भय से दर्शकों की भीड़ कम थी। चूंकि शुक्रवार को छपाक के साथ ही फिल्म दरबार और फिल्म तान्हाजी भी रिलीज हुई थी मगर छपाक के विरोध और विवाद को देखते हुए इन फिल्मों पर भी असर पड़ा। इन दोनों फिल्मों में भी  दर्शक कम थे।

बाकी फिल्मों पर भी दिखा असर

आईपी विजया के मैनेजर राम इकबाल ने बताया तीन बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। ऐसे में उम्मीद थी कि दर्शकों की भीड़ ज्यादा होगी। मगर काफी कम संख्या में दर्शक आए। हॉल खाली-खाली गया। छपाक क ो लेकर विरोध का असर अन्य दो फिल्मों पर भी दिखा। वहीं जेएचवी सिनेमा के मैनेजर मनीष गुप्ता ने बताया कि उम्मीद से कम दर्शक आए। पुलिस की व्यवस्था सुबह से ही हॉल में थी। पीडीआर सिनेमा के श्रीप्रकाश सिंह ने बताया फिल्म छपाक को लेकर जितना माहौल बना था वो क्रेज दर्शकों में नहीं दिखा। लोग कम आए। हो सकता है फिल्म को लेकर जो विरोध हो रहा था उससे लोग पहले दिन आने में कतराए।

इस शुक्रवार तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। इसमें ओम राउत निर्देशित अजय देवगन की तान्हाजी : द अनसंग वारियर,  एआर मुरुगादास निर्देशित साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार और निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म छपाक  जिसमें दीपिका पादुकोण हैं। ये तीनों ही फिल्में अलग-अलग कटेगरी की हैं जिसने अपनी ओपनिंग में दर्शकों पर मिलाजुला असर दिखाया। तान्हाजी देशभक्ति से जुड़ी फिल्म है। छपाक एसिड अटैक के बाद की जूझती जिंदगी की कहानी और दरबार एक्शन मूवी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.