Move to Jagran APP

प्रवासी भारतीय सम्मेलन : सुरक्षा में छह वॉच टावर और 145 सीसी कैमरों से निगरानी

एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने रविवार को मेहमानों तथा वीवीवीआइपी सिक्योरिटी में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को ब्रीफ कर उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 20 Jan 2019 11:13 PM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 11:05 AM (IST)
प्रवासी भारतीय सम्मेलन : सुरक्षा में छह वॉच टावर और 145 सीसी कैमरों से निगरानी
प्रवासी भारतीय सम्मेलन : सुरक्षा में छह वॉच टावर और 145 सीसी कैमरों से निगरानी

वाराणसी, जेएनएन। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सुरक्षा तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए एडीजी जोन पीवी रामाशास्त्री ने रविवार को मेहमानों तथा वीवीवीआइपी सिक्योरिटी में तैनात होने वाले सुरक्षा बलों को ब्रीफ कर उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया। आइजी रेंज विजय सिंह मीणा और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने भी इस बेहद अहम सम्मेलन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए तैनात हो रहे पुलिस बल को ड्यूटी के बारे में बताने के साथ हिदायत दी कि तैनाती के दौरान सामना होने पर प्रवासी भारतीय मेहमानों से बेहद शालीनता से पेश आकर आदर और नम्रता का परिचय दें, ताकि मेहमानों संग दुनिया भर में यूपी और बनारस पुलिस की बेहतर छवि प्रचारित हो।

loksabha election banner

हर समय कड़ी निगरानी : टेंट सिटी में ठहरे प्रवासी मेहमानों की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम सक्रिय है। छह वॉच टावर से पूरी टेंट सिटी में हर ओर व हर वक्त पैनी निगरानी हो रही है। हर वॉच टावर पर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में दो -दो जवान तैनात किए गए हैं, जो टेंटसिटी के बाहर की हलचल पर निगाह रखते हैं।

टेंटसिटी के भीतर पेट्रोलिंग : रात में नाइट विजन डिवाइस से अंधेरे में हर गतिविधि पर बारीक नजर रखी जा रही है। पुलिसकर्मियों को उच्च क्षमता की ड्रैगन टार्च से लैस किया गया है। टेंटसिटी व टीएफसी में 145 हाई रिजाल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही। टेंट सिटी के भीतर गश्त के लिए पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गई हैं।  

चप्पे-चप्पे की छानबीन : एटीएस, एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और खुफिया शाखाओं ने सर्विलांस शुरू किया है, जबकि आइटीबीपी, रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ, पीएसी, पुलिस की टुकडिय़ों को शनिवार से जगह-जगह तैनात कर दिया गया। बीडीएस व दो एंटी सबोटॉज चेक टीम सुबह-शाम टेंट सिटी, टीएफसी में चप्पे-चप्पे पर छानबीन कर रही हैं।

एसपीजी ने किया फ्लीट का रिहर्सल: स्पेशल प्रोटेक्शन ग्र्रुप के अफसरों ने रविवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा तैयारी को अंतिम रूप देने के साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फ्लीट का रिहर्सल भी किया। दोपहर में बाबतपुर से रिंग रोड होते हुए टीएफसी तक मुख्यमंत्री की फ्लीट और शाम को प्रधानमंत्री की फ्लीट गुजरने का पूर्वाभ्यास किया गया।

टेंट सिटी में जेंटलमैन पुलिस भी : टेंट सिटी में प्रवासियों की मदद के लिए सूट-बूट पहने जेंटलमैन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विशेष प्रशिक्षित सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों को रविवार को टेंट सिटी और टीएफसी में चिन्हित प्वाइंट पर तैनात किया गया। ये पुलिसकर्मी मदद या सवाल पूछने पर हैलो सर, हैलो मैम बोल कर सहायता में तत्पर रहेंगे। जेंटलमैन दस्ते में ऐसे पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं जिन्हें अंग्र्रेजी भी अच्छी तरह आती है।

शहर में भी बढ़ा दी गई चौकसी : प्रवासी मेहमानों के आगमन संग टेंटसिटी व टीएफसी समेत शहर में चौकसी बढ़ा दी गई। सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने कैंट स्टेशन और बस अड्डे पर एंटी सबोटॉज चेकिंग कराई। होटलों, धर्मशालाओं में भी तलाशी हुई। प्रवासी मेहमानों के भ्रमण को देखते हुए घाटों पर पुलिस की चौकसी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.