Move to Jagran APP

श्याम प्रभु के हाथों पर सजाई सावन की मेहंदी, पुष्पासन पर सजी नटवर नागर की झांकी

वाराणसी में श्रीश्याम मंडल की ओर से आयोजित श्रीश्याम प्रभु झूलनोत्सव के दूसरे दिन भक्तों ने मेंहदी रचाई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Aug 2018 07:22 PM (IST)Updated: Sun, 19 Aug 2018 07:22 PM (IST)
श्याम प्रभु के हाथों पर सजाई सावन की मेहंदी, पुष्पासन पर सजी नटवर नागर की झांकी
श्याम प्रभु के हाथों पर सजाई सावन की मेहंदी, पुष्पासन पर सजी नटवर नागर की झांकी

वाराणसी : श्रीश्याम मंडल की ओर से आयोजित श्रीश्याम प्रभु झूलनोत्सव के दूसरे दिन रविवार को भक्तों ने नटवर नागर को पुष्पासन पर विराजमान कराया। विधि विधान से पूजा आराधना की और उन्हें प्रिय मयूर नृत्य से उन्हें रिझाया। छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया, सवामनी प्रसाद बांटे और प्रभु के हाथो में मेहंदी लगाकर सिंधारा सजाया।

loksabha election banner

पिपलानी स्थित सरोजा पैलेस में अखंड भजन रस वर्षा के बीच 26 घटे तक चले झूलनोत्सव में सुबह आठ बजे श्रीहनुमान ध्वजा प्रभात फेरी समिति ने बड़े ही भाव से सुंदरकाड का संगीतमय पाठ किया। दोपहर में पूर्णाहुति के साथ ही देश भर से आए कलाकारों ने प्रभु की महिमा का बखान करते भजनों को सुर दिया। फूलों के सिंहासन पर सजे श्याम दरबार और प्रथम पूज्य गणपति देव, शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा, काशीपुराधिपति बाबा महादेव और रामभक्त हनुमान के चरणों में श्रद्धा समर्पित किया। चंडीगढ़ के कन्हैया मित्तल ने 'पलकों का घर तैयार सावरे मेरे अखिया करें इंतजार सावरे..', दिल्ली के शीतल पाडे व असम की रश्मि शर्मा व कोलकाता के सौरभ शर्मा ने 'आता रहा है सांवरिया आता रहेगा..', 'श्याम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे..', 'तुम हमारे हो प्रभु जी हम तुम्हारे हैं..', 'ओ पालन हारे निर्गुण ओ न्यारे..' समेत भजनों से भक्ति का रंग चटख किया। श्रीश्याम मित्र मंडल कोलकाता, श्रीश्याम गुणगान मंडल, श्रीश्याम कला भवन, श्रीश्याम मंडल जयपुर के साथ वाराणसी के श्रीराणी सती श्याम भक्त मंडल ने सुर गंगा बहाई। इसमें भरत सराफ अनूप सराफ, राधे गोविंद केजरीवाल, राजेश तुलस्यान, दीपक तोदी, संदीप शर्मा, श्याम सुंदर गाडोदिया, अशोक कानोडिया, चंदन तोदी, सुरेश तुलस्यान, महेश चौधरी, बंटी लोहिया ने इसमें सुर लगाए। लखनऊ के कलाकारों ने नृत्य नाटिका मे शिव ताडव, मयूर नृत्य, सुदामा चरित्र व लंका दहन करते हनुमत प्रभु झांकी को जीवंत किया।

इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच की विभिन्न शाखाओं की 501 महिलाओं ने श्याम बाबा के हाथों में मेहंदी सजाई और नृत्य से प्रभु का सिंधारा किया। मुख्य अतिथि गोपीचंद अग्रवाल व नारायण दास अग्रवाल ने कलाकारों का स्वागत किया। संयोजनराजेश तुलस्यान व अजय खेमका और प्रदीप तुलस्यान, प्रमोद बजाज, मदन मोहन पोद्दार, जगदम्बा तुलस्यान, विजय अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, दीपक बजाज, बैजनाथ भालोटिया, दीपक तोदी, सुनीता जाखोडिया, श्रेया सिंघानिया, संजय छावछरिया आदि ने सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.