Move to Jagran APP

वाराणसी में मूसलधार बारिश में लबालब हुईं सड़कें व गलियां, मार्गों की खोदाई से राहगीरों को हुई दिक्‍कत

वाराणसी शहर रविवार को पानी-पानी हो गया। दोपहर को हुई मुसलधार बारिश ने सड़कें व गलियां लबालब हो गईं। इससे शहरवासियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 13 Sep 2020 09:30 PM (IST)Updated: Sun, 13 Sep 2020 09:30 PM (IST)
वाराणसी में मूसलधार बारिश में लबालब हुईं सड़कें व गलियां, मार्गों की खोदाई से राहगीरों को हुई दिक्‍कत
वाराणसी में मूसलधार बारिश में लबालब हुईं सड़कें व गलियां, मार्गों की खोदाई से राहगीरों को हुई दिक्‍कत

वाराणसी, जेएनएन। शहर रविवार को पानी-पानी हो गया। दोपहर को हुई मुसलधार बारिश ने सड़कें व गलियां लबालब हो गईं। इससे शहरवासियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, किसानों के लिए यह बारिश सोना से कम नहीं। विगत एक सप्‍ताह से वाराणसी में बरसात नहीं होने से मौसम लगातार 35 डिग्री से ज्‍यादा हो गया था। रविवार को बारिश के साथ ही कई जगह बिजली भी कड़की है। यह समस्या  थंडर स्टार्म के कारण हो रही है।

loksabha election banner

इस बीच शहर की सड़कों व गलियों से गुजरना जोखिम भरा था। ज्यादा दिक्कतें उन स्थानों पर हुई जहां खोदाई करके काम किया जा रहा है। उधर, वरुणापार की कालोनियों में ज्यादा दुश्वारियां झेलनी पड़ीं। कीचड़ व गंदगी से इस कदर परेशानी दिखी कि पैदल चलना मुश्किल रहा। कमलगढ़हा, शुकुलपुरा, डीएवी-दारानगर मार्ग, नाटी इमली-ईश्वरगंगी मार्ग, भोजूबीर-नटिनियादाई मार्ग, शिवाला, भेलूपुर, विनायका, सामनेघाट, कमच्छा, रङ्क्षवद्रपुरी, गौरीगंज, विजयानगरम, लहरतारा चौराहा, चौकाघाट, शिवपुरवां, खजुरी-पांडेयपुर मार्ग, पांडेयपुर नई बस्ती मार्ग, तेलियाबाग, कोनिया, काजीपुरा, बजरडीहा, सरैया, गुरुबाग, गिरिजाघर चौराहा, नई सड़क, इंग्लिशिया लाइन चौराहा, जीटी रोड पर जल जमाव दिखा। उधर, बरसात होने के बाद समस्याओं की बाढ़ आने पर लोगों में नगर निगम के प्रति नाराजगी रही। हर ओर जल जमाव व गंदगी से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं, बात करें ड्रेनेज की तो बीते कुछ सालों से  ड्रेनेज के नाम पर नगर निगम ने 300 करोड़ रुपये खर्च दिए हैं लेकिन राहत नहीं मिली।

आंध्रा में बढ़ी हलचल से पूर्वांचल में भी बरसात

आंध्रा प्रदेश व ओडिशा में बिगड़े मौसम के कारण पूर्वांचल में भी बारिश के हालात बने हैं। यही वजह है कि रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। यह स्थिति अभी दो-तीन दिन ऐसे ही रहने की संभावना है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय के अनुसार आंध्रा में बढ़ी हलचल के कारण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना हुआ है। ऐसे में अभी कुछ दिन और बारिश हो सकती है। रविवार को बारिश के साथ ही कई जगह बिजली भी कड़की है। यह समस्या  थंडर स्टार्म के कारण हो रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.