Move to Jagran APP

वाराणसी में तेज धमाके के साथ धंसी सड़क, लोगों में हड़कंप

महापौर ने घटना के बाबत जिम्मेदार अफसरों से जानकारी ली, जलकल विभाग व जल निगम के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई।

By amal chowdhuryEdited By: Published: Sun, 11 Jun 2017 09:50 AM (IST)Updated: Sun, 11 Jun 2017 09:50 AM (IST)
वाराणसी में तेज धमाके के साथ धंसी सड़क, लोगों में हड़कंप
वाराणसी में तेज धमाके के साथ धंसी सड़क, लोगों में हड़कंप

वाराणसी (जागरण संवाददाता)। वाराणसी के रथयात्र क्षेत्र में शनिवार दोपहर तेज धमाका हुआ और सड़क धंस गई। पलक झपकते ही स्थानीय बाजार जलमग्न हो गया। घरों व दुकानों में पानी जाने लगा। यह देख अफरातफरी मच गई। इस दौरान ऐसा माहौल बना मानो जलजला आ गया।

prime article banner

कुछ पल बीते तो लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हुआ कि पेयजल पाइप फटा है। इसकी सूचना नगर निगम, जलकल व जल निगम के अफसरों के साथ पुलिस व जिला प्रशासन को दी गई। मौके पर महापौर रामगोपाल मोहले, नगर आयुक्त डा. श्रीहरि प्रताप शाही, जलकल जीएम वीके सिंह, जल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। जल निगम की पूरी टीम ध्वस्त पाइप लाइन दुरुस्त करने में जुट गई है।

महापौर ने घटना के बाबत जिम्मेदार अफसरों से जानकारी ली। जलकल विभाग व जल निगम के अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। कहा, पेयजल योजना को लेकर उदासीनता व अनियमितता के कारण पाइप फट रहा है। लीकेज दूर नहीं हो रहे हैं। महापौर के सख्त तेवर देख वहां मौजूद अफसर बगले झांकने लगे।

अफसरों ने बताया कि सिस वरुणा के लिए जेएनएनयूआरएम के तहत बनी पेयजल योजना का कार्य हुआ है। पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तक फीडर मेन पाइप लाइन बिछाई गई है जिसकी टेस्टिंग की जा रही थी।

15 मिनट में बदल गया नजारा: दोपहर का वक्त था जब धमाका हुआ। दुकानों में मौजूद लोग सड़क पर आ गए। धमाके के साथ फटे पाइप से पानी तेजी से बाजार में फैलने के साथ घरों व दुकानों में घुस रहा था। महज 15 मिनट में वहां का नजारा बदल गया था।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में तलाकशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म

पाइप ठीक करने में लगेंगे आठ दिन: जल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने कहा कि जिस स्थान पर पाइप फटा है उसकी खोदाई रात से शुरू कराई जाएगी। अनुमान है कि ज्वाइंट पर रिंग रबर निकलने से हादसा हुआ है। बताया कि टीएसी पाइप रिंग रबर से जोड़ने के लिए एमएस पाइप दिल्ली से मंगाना होगा। महापौर रामगोपाल मोहले ने कहा कि इसकी जांच सीबीआइ से करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के उपवास से भी नहीं धुलेगा पाप: कांग्रेस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.