Move to Jagran APP

समय संग रामलीला का बदला ट्रेंड, शाम सात से रात दस बजे तक टीवी पर अयोध्या की लीला का उठा रहे आनंद

विजयादशमी व दुर्गा पूजा आते ही जगह-जगह धूम मचाने वाली रामलीला के स्थानों पर सन्नाटा पसरा है। दूसरी तरफ आनलाइन व दूरदर्शन की रामलीला का क्रेज बढ़ गया है। डीडी भारती पर आने वाली अयोध्या की रामलीला का सभी को इंतजार रहता है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 05:30 PM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 05:30 PM (IST)
समय संग रामलीला का बदला ट्रेंड, शाम सात से रात दस बजे तक टीवी पर अयोध्या की लीला का उठा रहे आनंद
टीवी पर रामलीला का प्रसारण देखते लोग।

मऊ, जेएनएन। कोरोना संक्रमण ने लोगों की जीवनशैली जहां बदल दी वहीं रहन-सहन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। यही नहीं लोगों ने अपने मनोरंजन का ट्रेंड भी बदल दिया है। विजयादशमी व दुर्गा पूजा आते ही जगह-जगह धूम मचाने वाली रामलीला के स्थानों पर सन्नाटा पसरा है। दूसरी तरफ आनलाइन व दूरदर्शन की रामलीला का क्रेज बढ़ गया है। यही वजह है कि शाम सात बजे से रात दस बजे तक डीडी भारती पर आने वाली अयोध्या की रामलीला का सभी को इंतजार रहता है और लोग टीवी पर चिपक जाते हैं। उन्हें वास्तविक रामलीला जैसा ही आभास हो रहा है। अंदाज व मिजाज वही है लेकिन बस ट्रेंड बदला है। इस रामलीला को देखकर लोग संतुष्ट हैं कि भले ही वास्तविक रामलीला नहीं देखने को मिल रही है, लेकिन अयोध्या की रामलीला आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

loksabha election banner

जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में दर्जनों स्थानों पर नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही रामलीला शुरू हो जाती है और लगभग दीपावली तक विभिन्न तिथियों में होती रहती है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से शासन ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। इस गाइडलाइन पर तमाम रामलीला समितियां खरा नहीं उतर पा रही हैं। इसकी वजह से लोगों ने इस साल रामलीला स्थगित करने का निर्णय लिया है। यही गाइडलाइन दुर्गा पूजा पंडाल पर भी लागू हैं। रामलीला में किशोर व बुजुर्गों को शामिल नहीं किया जाना है। इसके अलावा 200 से अधिक भीड़ भी नहीं जुटनी है। अधिकांश जगहों की रामलीला में 50 वर्ष से ऊपर के की कलाकार हैं। बख्तावरगंज के अजय राय का कहना है कि हम लोगों के जमाने में दशहरा से एक पखवारा पहले से रामलीला शुरू हो जाती थी, लेकिन समय के अनुसार इसका क्रेज घटता गया। अब कुछ चुनिंदा जगहों पर रामलीला होती है लेकिन भीड़ ज्यादा होती है। अब इस वर्ष कोरोना की वजह से रामलीला नहीं हो रही है तो अयोध्या की रामलीला रास आ रही हैं। धनौली रामपुर के हरिश्चंद्र राय ने कहा कि रामलीला न होने से दर्शकों में निराशा जरूर है, लेकिन हर कोई कोरोना संक्रमण से निजात पाना चाहता है। शहर के सहादतपुरा निवासी संजय जायसवाल व तेज प्रताप तिवारी का कहना है कि अयोध्या की रामलीला टीवी पर रोचक ढंग से प्रस्तुत की जा रही है। कहीं से भी कोई मनोरंजन में कमी नहीं है। शैलेंद्र गुप्ता का कहना है कि रामलीला न होने से लीला प्रेमियों में निराशा जरूर है लेकिन कोरोना का डर सबको सता रहा है। ऐसे में टीवी की रामलीला से काम चल जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.