Move to Jagran APP

25 अक्‍टूबर को वाराणसी से देश को आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उपहार देंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 07:56 PM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 07:56 PM (IST)
25 अक्‍टूबर को वाराणसी से देश को आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उपहार देंगे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात देंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी से देश को आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना की सौगात देंगे। वर्ष 2021-2022 के बजट में प्रविधानित 64,128 करोड़ की योजना यहां से लांच करेंगे। इसमें देश भर में गांव से लेकर शहर तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा का बड़ा सेटअप तैयार होगा जो जहां बीमार वहीं उपचार की सोच को साकार करेगा। इसके अलावा पीएम काशी में सुगम यातायात के लिहाज से रिंग रोड समेत 5189 करोड़ की 28 परियोजनाओं को लोकार्पित करेंगे।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर दोपहर लगभग एक बजे रिंग रोड के किनारे मिर्जामुराद के मेहंदीगंज में उतरेगा। यहां दो घंटे के प्रवास में पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन के साथ पार्टी संगठन स्तर पर भी जोरदार तैयारी की जा रही है। इसमें हर विधानसभा क्षेत्र व बूथवार भागीदारी का खाका खींचा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अक्टूबर को दोपहर बाद बनारस आएंगे। यहां आराजीलाइन ब्लाक के मेहंदीगंज गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगभग दो घंटे के प्रवास के दौरान काशीवासियों को 5,189 करोड़ की लागत से निर्मित 28 परियोजनाओं का उपहार तो देंगे ही, यहीं से 64,108 करोड़ रुपये की 'आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की राष्ट्रीय स्तर पर लांचिंग करेंगे। इस योजना से देशभर में बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार होगा। अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को पीएम जिन प्रमुख परियोजनाओं की सौगात देंगे, पेश है उनकी एक झलक...

पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

- रिंग रोड फेज दो-पैकेज वन : 1011.29 करोड़ से रखौना राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ (लंबाई 16.98 किमी)

- नदी तट विकास : 201.65 करोड़ से वरुणा नदी के 9.8 किमी के चैनलाइजेशन और नदी तट के विकास का कार्य ।

- संगम घाट का नवनिर्माण : कुल 10.66 करोड़ से गंगा-गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण।

- मार्कंडेय महादेव घाट : कुल 5.14 करोड़ से कैथी में गंगा नदी के तट पर मार्कंडेय महादेव घाट का नवनिर्माण।

- पर्यटन विकास : 10.78 करोड़ से प्रसाद योजना फेज दो के तहत गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पर्यटन विकास

- पार्किंग : सर्किट हाउस परिसर में 26.77 से अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण

-पार्किंग: 23. 31 करोड़ से टाउनहाल में अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क

- पद्मविभूषण स्व. गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट बहुउद्देशीय हाल का उन्नयन 6.94 करोड़ रुपये से

- बीएचयू में 40 करोड़ से विवेकानंद हास्टल के पीछे आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.