वाराणसी, जेएनएन। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी का उत्तर प्रदेश में गठन करते हुए कई जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव और संगठन को मजबूत करने के लिए टीम का गठन किया गया है। पूर्वांचल में भी इसी कड़ी में कांग्रेस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जिसमें आजमगढ से प्रवीण कुमार सिंह, मऊ से इंतेखाब आलम, चंदौली ये धर्मेंद्र तिवारी, गाजीपुर से सुनील राम, जौनपुर से फैजल हसन तबरेज, मीरजापुर से शिवकुमार पटेल, भदोही से देव नारायण यादव और सोनभद्र से रामराज गोंड को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल के लेटर पैड पर जारी सूचना भी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में वायरल हो गई है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप