Move to Jagran APP

Ghazipur Panchayat Election 2021 : हिंसक झड़प व फायरिंग के बीच करीब 65 फीसद मतदान

जिले में दर्जनों जगह हिंसक झड़प व करीमुद्दीनपर के मसौनी में हवाई फायरिंग के बीच करीब 65 फीसद मतदान हुआ। 25 मतदान केंद्रों पर देर रात तक मतदाताओं की कतार लगी रही। डीएम एमपी सिंह एसपी डा. ओपी सिंह जहां मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 09:21 AM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 04:13 PM (IST)
Ghazipur Panchayat Election 2021 : हिंसक झड़प व फायरिंग के बीच करीब 65 फीसद मतदान
पुलिस प्रशासन की सख्ती के कारण प्रत्येक बूथ के 200 मीटर के आसपास कोई नहीं दिख रहा है।

गाजीपुर, जेएनएन। जिले में दर्जनों जगह हिंसक झड़प व करीमुद्दीनपर के मसौनी में हवाई फायरिंग के बीच करीब 65 फीसद मतदान हुआ। 25 मतदान केंद्रों पर देर रात तक मतदाताओं की कतार लगी रही। डीएम एमपी सिंह, एसपी डा. ओपी सिंह जहां मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे। कनेरी में फर्जी मतदान को लेकर झड़प की सूचना पर आइजी एसके भगत भी पहुंचे। दिलदारनगर के चित्रकोनी में मतदान से पूर्व ही जमकर लाठी डंडा चला, वहीं बिरनो के नसरतपुर में भीड़ हटाने को लेकर हुए पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मियों का सिर फट गया, एसओ भी घायल हो गए। बिरनो के ही चकदाउद में फर्जी मतदान को लेकर ही मतपेटिका में उपद्रवियों ने पानी डाल दिया। यहां भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। जिले के विभिन्न पदों के लिए कुल 21643 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में कैद हो गया है।

loksabha election banner

गाजीपुर जिले में 14.55 फीसद मतदान सुबह नौ बजे तक हो चुका था। सुबह 11 बजे तक 27 फीसद तक मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक 45 फीसद तक मतदान हो चुका था। दोपहर बाद तीन बजे तक 50.51 फीसद मतदान हो चुका था। 

करीमुददीनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर हंगामा कर रहे आठ लोगों को पुलिस थाने ले गई।

डढवल मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 205 पर जिलापंचायत के कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। जिसमें से मतदान पर्ची पर सिर्फ 11 प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह अंकित था। चार प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह अंकित ही नहीं था। पीठासीन अधिकारियों ने लगभग एक  घंटे तक मतदान रोक कर सेक्टर प्रभारी से शिकायत किया उसके बाद दूसरे बूथ से मतदान पर्ची मांगवाकर मतदान को शुरू किया गया।

2923400 : मतदाता कुल

67965 : नए मतदाता

इन पदों के लिए हो रहे मतदान

16 : ब्लाक

1238 : ग्राम पंचायत

67 : जिला पंचायत सदस्य

1679 : क्षेत्र पंचायत सदस्य

15680 : ग्राम पंचायत सदस्य

जिले में बूथ

1626 : मतदान केंद्र

4654 : मतदेय स्थल

426 : सामान्य

400 : संवेदनशील

544 : अति संवेदनशील

256 : अतिसंवेदनशील प्लस

31 जोन में बटा है जनपद

- 31 जोन

- 202 सेक्टर

चित्रकोनी में मतदान से जमकर चली लाठियां, प्रत्याशी सहित चार घायल

दिलदारनगर थाना क्षेत्र के चित्रकोनी गांव के प्राथमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर बने मतदान केंद्र पर गुरुवार की सुबह 6 बजे प्राथमिक विद्यालय पर एजेंट बनाने पहुंचे प्रधान प्रत्याशी खुर्शीद खां पर वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि व उनके समर्थकों ने लाठी डंडा से सिर पर वार कर घायल कर दिया। बीच बचाव में गयी बहन सलमा (35) व दो पुत्री घायल हो गयी। पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा। घायलों को दिलदारनगर कस्बा बाजार स्थित अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मतदान केंद्र पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मारपीट हुई। फिलहाल यहां चुनाव शुरू हो गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.