Move to Jagran APP

Lockdown के दौरान Gazipur में खेल रहे थे cricket, पुलिस ने 29 खिलाड़ियों को किया आउट

Lockdown के दौरान Gazipur में खेल रहे थे cricket पुलिस ने 29 खिलाड़ियों का गिराया विकेट।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 02:52 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 03:22 PM (IST)
Lockdown के दौरान Gazipur में खेल रहे थे cricket, पुलिस ने 29 खिलाड़ियों को किया आउट
Lockdown के दौरान Gazipur में खेल रहे थे cricket, पुलिस ने 29 खिलाड़ियों को किया आउट

गाजीपुर, जेएनएन। जिले में लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट खेलना 29 खिलाड़ियों को भारी पड़ गया। संकट काल में घर रहने की ताकीद पर खुलेआम घूमना और क्रिकेट खेलना पुलिस को नागवार गुजरा और नहीं मानने पर पुलिस 29 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया।

loksabha election banner

मरदह थाना के हैदरगंज गांव के सिपाही का पूरा गांव के पास लॉक डाउन के दौरान भीड़ लगाकर क्रिकेट खेलने एवं एसआई से उलझने पर पुलिस के तेवर तल्ख हो गए। आनन फानन नायब दारोगा दयाराम मौर्य की तहरीर पर मरदह पुलिस ने 14 नामजद सहित 29 लोगों के खिलाफ लॉकडउन तोड़ने, बलवा सहित सम्बन्धित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

बुधवार की शाम को नायब दारोगा दयाराम मौर्य हमराही सिपाही के साथ भ्रमण पर थे उसी दौरान गांव हैदरगंज सिपाही के पूरा के पास लड़के भीड़ लगाकर क्रिकेट खेल रहे थे। दरोगा दयाराम मौर्य कोरोना संक्रमण के तहत सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की हिदायत दी तो नही माने दरोगा से ही उलझने लगे। सूचना पर मटेहु चौकी प्रभारी फूलचन्द्र पाण्डेय के फोर्स के साथ पहुँचने पर सभी भाग खड़े हुए। मरदह पुलिस ने सन्दीप पुत्र अमरेश राम, नीरज पुत्र बदन राम, शेरू पुत्र दयानन्द, मनीष पुत्र रामा, शिवकुमार पुत्र रामजन्म,राजन पुत्र लखन्दर, गोबिन्द पुत्र जिउतबंधन राम, छोटू पुत्र बलिराम, बुड्ढे पुत्र मंगल, सुब्बा पुत्र रामप्रकाश, बलवंत पुत्र कांता राम, शिवानन्द पुत्र रामकेर, विष्णु कुमार पुत्र दयानन्द, मोनू पुत्र सुरेश राम सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मरदह थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दारोगा दयाराम मौर्य की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही कर रही है। बताया कि जल्द ही अन्य अज्ञात लोगों की भी शिनाख्त कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.