Move to Jagran APP

प्लास्टिक से विश्व पर्यावरण को खतरा, लोगों में जागरूकता के लिए मीडिया की सक्रिय भागीदारी का आह्वान

प्लास्टिक से विश्व पर्यावरण को खतरा है। इससे मानव संग पशु-पक्षी पर्यावरण नदी सहित अन्य क्षेत्र भी प्रभावित है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 11:46 AM (IST)Updated: Thu, 27 Feb 2020 11:46 AM (IST)
प्लास्टिक से विश्व पर्यावरण को खतरा, लोगों में जागरूकता के लिए मीडिया की सक्रिय भागीदारी का आह्वान
प्लास्टिक से विश्व पर्यावरण को खतरा, लोगों में जागरूकता के लिए मीडिया की सक्रिय भागीदारी का आह्वान

वाराणसी, जेएनएन। प्लास्टिक से विश्व पर्यावरण को खतरा है। इससे मानव संग पशु-पक्षी, पर्यावरण, नदी सहित अन्य क्षेत्र भी प्रभावित है। मीडिया समाज को जागरूक करके प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों से बचा सकता है। ये बातें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष पर 'सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में मीडिया एवं समाज की भूमिका' विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. टीएन सिंह ने बुधवार को कहीं।

loksabha election banner

संगोष्ठी का आयोजन महामना मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान एवं पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। मुख्य अतिथि इओडब्ल्यू (इकोनोमिक ऑफेंस विंग) के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने कहा कि हम प्लास्टिक के उपयोग से थोड़ा आराम महसूस कर करते हैं लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा होता है।  विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. रजनीकांत ने कहा कि प्लास्टिक से गंभीर बीमारी होती है। मुख्य वक्ता प्रो. एसएन उपाध्याय ने कहा कि सभी तरह के प्लास्टिक का प्रयोग खतरनाक होता है। संयोजक एवं पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए मीडिया की भागीदारी सक्रिय रूप से होनी चाहिए। अभियान में योगदान देने वाले ग्राम प्रधान सर्वश्री कुलदीप सिंह, रीता देवी, अरुण कुमार सिंह, पारसनाथ सिंह, प्रभा सिंह को, देश सेवा के क्षेत्र में नरेंद्र पाल सिंह, कमांडेंट को, शिक्षा क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डा. सरवन कुमार यादव, अमित सिंह बीएसए, इमरान अली, साहित्य क्षेत्र में डा. राजेंद्र प्रसाद, चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए डा. अजय कुमार, खेल में योगदान के लिए प्रो. अभिमन्यू सिंह, उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए कोतवाल संतोष कुमार रॉय व कांस्टेबल विशाल सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में डॉ. सरिता मौर्य, राकेश रोशन, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए डॉ. श्रीधर द्विवेदी को, गांव की प्रतिभा एवं अभियंत्रण के क्षेत्र में सहायक अभियंता प्रवीण कुमार सोनकर को कर्मवीर यशस्वी सम्मान 2020 से सम्मनित किया गया। 

संचालन मोहम्मद जावेद एवं धन्यवाद ज्ञापन संगोष्ठी के सहसंयोजक एवं पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने किया। डा. दयानंद, डा. वशिष्ठ नारायण, डा. अत्रि भारद्वाज, डा. श्रीकांत तिवारी, डा. रवींद्र पाठक, डा. रवीश कुमार, डा. अरुण कुमार, डा. जिनेश कुमार, विनय कुमार, चंद्रशील पांडेय, दिग्विजय त्रिपाठी, मनोज के अलावा संविव, बीएचयू, काशी विद्यापीठ एवं जीवनदीप महाविद्यालय के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.