Move to Jagran APP

Varanasi Loksabha Result : वाराणसी में 'नमो-नमो' और 'हर-हर मोदी' की चहुंओर गूंज

शाम करीब पांच बजे वाराणसी लोकसभा में अंतिम दौर की मतगणना के बाद पीएम नरेंद्र माेदी दोबारा वाराणसी से सांसद चुने गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 07:21 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 07:42 PM (IST)
Varanasi Loksabha Result : वाराणसी में 'नमो-नमो' और 'हर-हर मोदी' की चहुंओर गूंज
Varanasi Loksabha Result : वाराणसी में 'नमो-नमो' और 'हर-हर मोदी' की चहुंओर गूंज

वाराणसी, जेएनएन। शाम करीब पांच बजते ही वाराणसी लोकसभा में अंतिम दौर की मतगणना के बाद पीएम नरेंद्र माेदी दोबारा वाराणसी से सांसद चुन लिए गए। वाराणसी लोकसभा में भाजपा से नरेंद्र मोदी 674664 मत पाकर पहले स्‍थान पर, गठबंधन की ओर से सपा प्रत्‍याशी शालिनी यादव 194763 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस के अजय राय 152548 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर रहे। वहीं वाराणसी में कुल नोटा 4037 मत प्राप्‍त हुए हैं। इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी सपा प्रत्‍याशी शालिनी यादव से 479505 मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए हैं।

loksabha election banner

वाराणसी लोकसभा सीट के लिए सातवें चरण में 19 मई को 56.97 फीसद मतदान हुआ था। जबकि पिछली लोकसभा में भाजपा की ओर से प्रत्याशी रहे नरेंद्र मोदी ने कुल 32 फीसद मत पाकर जीत हासिल की थी। मत फीसद के लिहाज से यह आंकड़ा पूर्वांचल में सर्वाधिक था। वहीं गुरुवार की शाम आए परिणाम में भी यह आंकड़ा पूर्वांचल में सर्वाधिक है, वहीं मतों के फासले का पिछला रिकार्ड भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार तोड़ दिया।

दोपहर एक बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी ने विरोधियों से करीब दो लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाई तो पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्‍साह बढ़ गया और उनकी जी‍त की खुशियां मनाने कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर नाचने गाने लगे। वहीं गुलाबबाग सिगरा स्थित भाजपा कार्यालय और पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय रवींद्रपुरी में पार्टी पदाधिकारी एक दूसरे का मुंह मीठा कराते देर शाम तक नजर आए।

जानिए कब क्‍या आया परिणाम

5 बजे : भाजपा से नरेंद्र मोदी 653464 मत पाकर पहले स्‍थान पर, सपा शालिनी यादव 189805 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस के अजय राय 148374 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। वहीं वाराणसी में कुल नोटा 3895 मत मिले। इस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने करीबी सपा प्रत्‍याशी शालिनी यादव से 463659 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए हैं।

4.30 बजे : नरेंद्र मोदी 642060 मत पाकर पहले स्‍थान पर, शालिनी यादव 188143 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और अजय राय 145544 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। 

3.40 बजे : नरेंद्र मोदी (भाजपा) से 571154 मत पाकर पहले स्‍थान पर, शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी) 165162 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और अजय राय (कांग्रेस) 114314 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। जबकि नरेंद्र मोदी 405,992 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे हैं।

2.45 बजे : नरेंद्र मोदी (भाजपा) 461833 मत पाकर पहले स्‍थान पर, शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी) 142955 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और अजय राय (कांग्रेस) 94096 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। इस प्रकार नरेंद्र मोदी 318,878 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे हैं।

2.15 बजे : 10वें चरण की मतगणना में नरेंद्र मोदी 421606 मत पाकर पहले स्‍थान पर, सपा की शालिनी यादव 132475 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस के अजय राय 86023 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर चल रहे हैं।

1.45 बजे :  नरेंद्र मोदी (भाजपा) 360652 मत पाकर पहले स्‍थान पर, शालिनी यादव (सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी) 109065 मत पा‍कर दूसरे स्‍थान पर और अजय राय (कांग्रेस) 71693 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं। इस प्रकार नरेंद्र मोदी 251,587 मतों से गठबंधन प्रत्याशी शालिनी यादव से आगे चल रहे हैं।

1.15 बजे : नाैंवें चक्र में पीएम नरेंद्र मोदी 322840 मत पाकर पहले स्‍थान पर, गठबंधन प्रत्‍याशी शालिनी यादव 99983 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर हैं।

12.15 बजे : आठवें चक्र में नरेंद्र मोदी 255090 मत पाकर पहले स्‍थान पर, गठबंधन से सपा की ओर से शालिनी यादव 77872 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस के अजय राय 51425 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर बने हुए हैं।

12 बजे : वाराणसी में नरेंद्र मोदी(भाजपा)को 244010 मत, शालिनी यादव(सपा-बसपा, सपा प्रत्याशी)को 72531 मत, अजय राय(कांग्रेस)को 43797 मत मिले हैं। जबकि नरेंद्र मोदी के मतों का अंतर 171479 है।

11:45 बजे : मतगणना के सातवें चक्र में पीएम नरेंद्र मोदी मोदी 203285 मत, शालिनी यादव 61506 मत पाकर दूसरे स्‍थान पर और कांग्रेस के अजय राय 39145 मत पाकर तीसरे स्‍थान पर हैं।

10.45 बजे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ चले हैं चौथे राउंड की गणना में नरेंद्र मोदी को एक लाख 5271 मत मिले वहीं दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी शालनी यादव रहीं। शालिनी यादव को चौथे राउंड में 32271 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय रहे तीसरे नंबर पर हैं अजय राय को 20857 मत मिले हैं।

10:36 बजे : चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी (नरेंद्र मोदी)105271 मत, सपा की (शालिनी यादव)32504 मत के साथ दूसरे स्‍थान पर, कांग्रेस (अजय राय)20837 मत के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं। वहीं नरेंद्र मोदी चौथे राउंड में 72767 मतों से आगे चल रहे हैं।

10 बजे : वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में तीसरे राउंड के मतगणना में लगभग 50000 वोट से आगे चल रहे हैं।

9:45 बजे: नरेंद्र मोदी 41205, शालिनी यादव 20327, अजय राय 9788 मत।

9:30 बजे : वाराणसी में सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में तीन चक्र की गणना हो चुकी है। नरेंद्र मोदी-14301 मत, शालिनी यादव -8652 मत (गठबंधन), कांग्रेस से अजय राय-1149 मत। वाराणसी में मोदी के मुकाबले गठबंधन अच्‍छी लड़ाई लड़ रहा है, कांग्रेस काफी पीछे छूट चुकी है।

9:10 बजे पहला चक्र पूरा : नरेंद्र मोदी- 21336 मत, शालिनी यादव 2261 मत, अजय राय 9484 मत।

9.00 बजे : वाराणसी सीट पर रोहनिया विस का पहले चरण का परिणाम आ गया है। इसमें नरेंद्र मोदी 4343, गठबंधन की शालिनी यादव को 2191, कांग्रेस के अजय राय को 433 वोट मिले।

8.50 बजे : सपा व बसपा गठबन्धन की प्रत्याशी ने पड़े मत प्रतिशत को लेकर निर्वाचन अधिकारी से मौखिक शिकायत की।

8.30 बजे : वाराणसी में 2038 मत पोस्टल बैलेट से आए हैं सबसे पहले उसकी गिनती हो रही है।

वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी को अधिक वोट मिलने पर गुरुवार को गोदौलिया चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाते हुए निकले। वहीं जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम बाहर निकल कर खुशियां मनाने में जुट गया। देर शाम तक पार्टी का यह उत्‍साह और उल्‍लास बना रहा और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुह भी मीठा कराया।

2014 वाराणसी लोकसभा परिणाम

चुनाव में नरेंद्र मोदी भाजपा की ओर से प्रत्याशी थे जिन्‍होंने 581022 मत पाकर जीत हासिल की थी। जबकि दूसरे स्‍थान पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने 209238 मत हासिल किया था वहीं तीसरे स्‍थान पर रहे कांग्रेस के अजय राय ने 75614 मत हासिल किया था।

 

वाराणसी लोकसभा के प्रत्‍याशी

वाराणसी में कुल 26 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें अजय राय-कांग्रेस, नरेंद्र मोदी-भाजपा, शालिनी यादव-सपा, अनिल कुमार चौरसिया-जनहित किसान पार्टी, अमरेश मिश्रा-भारत प्रभात पार्टी, आसिन यूएस-इंडियन गांधियन पार्टी, आशुतोष कुमार पांडेय-मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल, उमेश चंद्र कटियार-अलहिंद पार्टी, त्रिभुवन शर्मा-भारतीय राष्ट्रवादी समानता पार्टी, प्रेमनाथ शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी, बृजेंद्र दत्त त्रिपाठी-आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी, डा. राकेश प्रताप-भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक, राजेश भारती सूर्य-राष्ट्रीय आंबेडकर दल, रामशरण-विकास इंसाफ पार्टी, डा. शेख सिराज बाबा-राष्ट्रीय मतदाता पार्टी, सुरेंद्र राजभर-सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, हरि भाई पटेल-आम जनता पार्टी इंडिया, हिना शाहिद-जनहित भारत पार्टी, अतीक अहमद-निर्दल, ईश्वर दयाल सिंह सेठ-निर्दल, चंद्रिका प्रसाद-निर्दल, मनीष श्रीवास्तव-निर्दल, मनोहर आनंद राव पाटील-निर्दल, मानव-निर्दल, सुन्नम इस्तारी-निर्दल, सुनील कुमार-निर्दल।

कम प्रत्याशी, परिणाम पहले

 वाराणसी संसदीय सीट से 26 प्रत्याशी होने के चलते 1819 बूथों पर 3638 बैलेट यूनिट लगाए गए थे। साथ में 1819 कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट। इसके अलावा चंदौली लोकसभा सीट के अजगरा और शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में 722 बैलेट और कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट लगे थे। जौनपुर के मछली शहर लोकसभा सीट के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में 379 बूथों पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट लगाए गए थे। चंदौली और मछली शहर लोकसभा सीट पर एक-एक प्रत्याशी हैं। ऐसे में यहां की मतगणना दोपहर में एक से दो बजे के बीच में खत्म हो जाएगी लेकिन वाराणसी लोकसभा सीट की मतगणना तीन बजे तक खत्म होगी। हालांकि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम पहले आ जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक एआरओ होने के साथ एक आरओ होंगे। इसके अलावा विधानसभावार एक-एक नोडल अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है जो मतगणना की अपने स्तर से मानीटरिंग करेंगे।  

मतगणना के दौरान यातायात व्‍यवस्‍था

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान गुरुवार को पहडिय़ा मंडी के सामने सड़क पर दोनों तरफ 100-100 मीटर पहले से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है। सुबह से ही वाहनों को दूसरी तरफ मोड़ा जा रहा है। मतगणना के दौरान केवल ड्यूटी पर लगे अधिकारियों की गाडिय़ां मंडी तक आ रही हैं। ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह पांच बजे से लेकर मतगणना समाप्त होने तक विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। आजमगढ़ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहे से काली माता मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जा रहा है। उन वाहनों को हुकुलगंज मार्ग पर मोड़कर चौकाघाट होते हुए भेजा जा रहा है। काली माता मंदिर से पहडिय़ा मंडी की तरफ भी गाडिय़ां नहीं जाने दी जा रही हैं। चौबेपुर और सारनाथ की तरफ से आने वाले वाहनों को आशापुर चौराहे से ही मोड़ दिया जा रहा है। गाजीपुर से आने वाले सभी वाहन एवं रोडवेज बसें आशापुर तक ही रही हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.