Move to Jagran APP

दैनिक जागरण के डांडिया रास में छलका गजब का उल्लास और झूम उठा बनारस

वाराणसी में रविवार को दैनिक जागरण द्वारा आयोजित डांडिया रास में काशी की जनता झूम उठी। इस दौरान मस्ती की कड़ियां जुड़ती चली गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 11:14 AM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 11:14 AM (IST)
दैनिक जागरण के डांडिया रास में छलका गजब का उल्लास और झूम उठा बनारस
दैनिक जागरण के डांडिया रास में छलका गजब का उल्लास और झूम उठा बनारस

वाराणसी (जेएनएन) : पर्व- उत्सवों के रसिया शहर बनारस में नवरात्र बीतने के तीन दिन बाद फिर दुर्गोत्सव का वही खनकता-छनकता रंग आबाद हो उठा। रविवार को शाम के साथ छावनी क्षेत्र का मल्टी परपज ग्राउंड युवा जोड़ों से पटा। बालीवुड गायिका हर्षी मैड की झनकती स्वर लहरियों पर गूंजीं एक से एक गीतों की लड़ियां। इस पर डांडिया चटकाते जुड़ती चली गई मस्ती की कड़ियां और झूम उठा मगन मन बनारस। दुश्वारियों को किनारे रख मौज-मस्ती के अनूठे संसार में खो जाने का यह अवसर उपलब्ध कराया सरोकारों से जुड़े अखबार दैनिक जागरण ने 'डांडिया रास' के जरिए। बड़े ही जतन से इसमें उल्लास की रंगत सहेजने के इंतजाम किए और इसका लोगों ने अहसास भी लिया। आयोजन को लेकर उत्साह का यह हाल रहा कि तीन दिन पहले इसकी घोषणा के साथ पास तो हाथों-हाथ उठ गए। इसके लिए आयोजन से कुछ घंटे पहले तक जुगत लगाई जाती रही और तय समय सात बजे से दो घंटे पहले युवा जत्थे मैदान में पहुंचने लगे। तन पर घाघरा-चोली, धोती -कुर्ती-पगड़ी या जो अन्य खास चटकीले परिधान और सभी पूरे भावों में पगे। जब दिल में उमड़ रहा हो मस्ती का ज्वार तो फिर कौन करे इंतजार, मैदान के रोशनी से नहाने के साथ खुशियों की सौगात कामना से किए जाने वाले देवी आराधना के नृत्य पर डांडिया स्टिक चटक उठी। इंडियन आइडल के जरिए गीतों की दुनिया में छाने वाली यूके में जन्मी गुजराती बाला हर्षी के मंच पर आने के साथ उत्सव उफान पर आ गया। हर्षी ने गुजराती, पंजाबी लोक से जुड़े भक्ति और मस्ती के तरानों संग समेत बालीवुड के गीतों से सराबोर किया। मधुर गीतों पर युवाओं के साथ हर उम्र वय के युगलों ने डांडिया स्टिक चटकाते कमर -कलाइयों का करतब दिखाते आनंद लिया। इसमें एंकर दिव्या वेद ने उत्साह व‌र्द्धन किया। 'मैं लवली हो गई यार, नाक मेरी फड़के..', 'तेरे बिना किक मुझे लगती नहीं..', 'जो मैनू यार ना मिला तो मर जावा..', 'हम तेरे बिन जी नहीं सकते..', 'मेरा दिल प्यार का दीवाना..' समेत एक के बाद एक तड़कते-भड़कते गीतों के साथ झूमने-थिरकने का सिलसिला देर रात तब टूटा, जब रात भी मस्त होकर अंगड़ाई लेने लगी। डांडिया रास का श्रीगणेश सनातनी संस्कारों के अनुरुप दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार, संपादकीय प्रभारी प्रदीप शुक्ल, महाप्रबंधक डा. अंकुर चढ्डा, क्षेत्रीय विज्ञापन प्रबंधक संदीप शर्मा ने दीप ज्योति रोशन की। निदेशक वीरेंद्र कुमार ने हर हर महादेव का उद्घोष कराया, कहा उत्सव भागदौड़ से भरी जिंदगी में जिंदादिली के रंग घोलते हैं। इसका ख्याल रखते हुए दैनिक जागरण इसके अवसर उपलब्ध कराता है। डांडिया रास में फैशन शो की झलकियां भी कहर ढाने वाली रहीं। सजीले आधुनिक परिधानों में युवाओं की कमाल करती कदमताल और अंदाज पर मैदान तालियों से गूंजता रहा। रिलायंस ट्रेंड के सहयोग से आयोजित फैशन शो में मॉडलों ने रैंप पर जलवा बिखेरा।

loksabha election banner

संयोजन में जुड़े हाथ : बालाजी कन्ज्यूमर, दीपज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स, काशिका, टॉप इन टाउन, कैश गोल्ड, मॉंमा शुद्ध मसाले, नाइक एनर्जी, एजीआर आटोमोबाइल्स, मातृश्री पावरट्रानिक्स, सनबीम एकेडमी, आरआर एजेंसी, वीवा, एसएमएस, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, टॉपकॉन ऑप्टिक्स, आरके मार्बल, कैश्पर माइक्रो क्रेडिट, माइक्रोटेक कालेज ऑफ मैनेजमेंट, इंडिया ज्वेलर्स, सिक्योरिटी सॉल्यूशन संयोजन में सहभागी बने। बैंक आफ बड़ौदा बैंकिंग पार्टनर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.