Move to Jagran APP

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, सात ट्रेनें फरवरी तक निरस्त तो कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए

रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण आगामी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन निरस्त कर दिया है तो कई के फेरे घटा दिए हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 23 Oct 2021 09:38 PM (IST)Updated: Sat, 23 Oct 2021 09:38 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, सात ट्रेनें फरवरी तक निरस्त तो कई ट्रेनों के फेरे घटाए गए
ट्रेन परिचालन को लेकर यह खबर यात्रियों के लिए बुरी ही साबित होने जा रही है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। ट्रेन परिचालन को लेकर यह खबर यात्रियों के लिए बुरी ही साबित होने जा रही है। जी हां, 10 जोड़ी गाड़ियां 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेंगी। सात जोड़ी ट्रेनों की आवृत्ति कम हुई तो दो के रास्ते बदले गए हैं। रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण आगामी एक दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक 10 जोड़ी गाड़ियों का परिचालन निरस्त कर दिया है तो कई के फेरे घटा दिए हैं। मौसम के चलते सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों का रास्ता बदल दिया गया है।

loksabha election banner

यह गाड़ियां रहेंगी निरस्त : पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 04534 बरौनी-अम्बाला विशेष व 04533 अम्बाला-बरौनी विशेष, 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष व 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष, 02180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं. विशेष व 02179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट विशेष, 01817 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी विशेष व 01818 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. विशेष, 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष व 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष, 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष व 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष, 05903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ विशेष व 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष, 05933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर विशेष व 05934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया विशेष, 04684 अमृतसर-लालकुआं विशेष व 04683 लालकुंआ- अमृतसर विशेष, 04924 अमृतसर-गोरखपुर विशेष व 04923 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ियां निरस्त कर दी गई हैं।

घट जाएंगे इन ट्रेनों के फेरे : 02226 दिल्ली-आजमगढ़ विशेष गाड़ी एक दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार, 02225 आजमगढ़-दिल्ली विशेष गाड़ी बृहस्पतिवार एवं रविवार, 02553 सहरसा-नई दिल्ली विशेष मंगलवार, 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार, 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस विशेष प्रत्येक बुधवार, 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष प्रत्येक बृहस्पतिवार, 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी प्रत्येक बृहस्पतिवार व 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार, 05203 बरौनी-लखनऊ जं. विशेष प्रत्येक मंगलवार व 05204 लखनऊ जं.-बरौनी विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी। इसी तरह 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस प्रत्येक वृहस्पतिवार व 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार, 04185 ग्वालियर-बरौनी विशेष प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार व 04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी मंगलवार एवं शुक्रवार को सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी।

रास्ता बदल कर चलेंगी ये गाड़ियां : 03237/03239 पटना-कोटा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग कानपुर-टुण्डला-आगरा-मथुरा-भरतपुर की बजाय कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 03238/03240 कोटा-पटना विशेष गाड़ी भरतपुर-मथुरा-आगरा-टुंडला-कानपुर के स्थान पर भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रूखाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.