Move to Jagran APP

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्वांचल में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पूर्वांचल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जौनपुर और आजमगढ में दो लोगों की मौत हो गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 11:56 AM (IST)Updated: Wed, 26 Jun 2019 05:42 PM (IST)
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्वांचल में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्वांचल में दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाराणसी, जेएनएन। पूर्वांचल में इन दिनों रह रहकर मानसूनी बारिश हो रही है। बुधवार को भी अचानक मौसम बदला और जौनपुर और अाजमगढ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। वहीं कई इलाकों में तेज हवाओं के झोंके से पेड़ भी गिरने की सूचना है। 

loksabha election banner

आजमगढ़ में रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी एक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जनार्दन पटेल पुत्र फरहान पटेल उम्र (38) सुबह 7.30 बजे नवनिर्मित मकान की छत लादने हेतु मिट्टी डाली गई थी जिसको ढकने के लिए पॉलिथीन डाल रहा था। इसी दौरान अकाशीय बिजली की चपेट में अाने से गंभीर रूप से वह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

छत पर बरसात के समय अपने परिजनों को हटाकर अकेले छत पर पॉलिथीन डाल रहे जनार्दन पटेल अपने दो भाइयों में सबसे बड़े थे। घर पर रहकर कृषि कार्य करते थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को को कब्जे में ले लिया और पंचनामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हादसे के बाद उनकी पत्नी चिंता देवी व माता बर्फी देवी का रो-रो कर बुरा हाल रहा। युवक की मौत पर गांव व परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

खेतासराय थाना क्षेत्र के नौली ग्राम में बुधवार को सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। नौली ग्राम निवासी लालचंद राजभर का पुत्र रामअवतार (16) अपने धान के बीज का पानी देखने खेत में गया था जहां शौच के बाद वापस घर आ रहा था कि तेज आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोर बुरी तरह झुलस गया। ग्रामीण हादसे के बाद किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकिसक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे निरीक्षक जगदीश कुशवाहा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए। दूसरी तरफ़ पोरईखुर्द गांव में आकाशीय बिजली से किसान नंदलाल बिंद के ट्यूबबेल समेत साइकिल, चारपाई, बिस्तर आदि लगभग सत्तर हजार रुपये की संपत्ति जलकर बुरी तरह खाक हो गई। पीड़ित ने मामले की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.