Move to Jagran APP

बनारस को चमकाने की मुहिम : अफसरों की फौज लड़ेगी गंदगी से जंग, उतरी गंदगी के मैदान में Varanasi news

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को चमकाने की कवायद मंगलवार से शुरू हो जाएगी। कमिश्नर ने 90 वार्डो के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

By Edited By: Published: Tue, 27 Aug 2019 02:15 AM (IST)Updated: Tue, 27 Aug 2019 09:52 AM (IST)
बनारस को चमकाने की मुहिम : अफसरों की फौज लड़ेगी गंदगी से जंग, उतरी गंदगी के मैदान में Varanasi news
बनारस को चमकाने की मुहिम : अफसरों की फौज लड़ेगी गंदगी से जंग, उतरी गंदगी के मैदान में Varanasi news

वाराणसी, जेएनएन। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र को चमकाने की कवायद मंगलवार से शुरू हो जाएगी। कमिश्नर ने 90 वार्डो के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है। दिन के अलावा रात में भी सफाई कराने की तैयारी है। सोमवार को इसको लेकर कमिश्नर ने बैठक की। वार्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर पूरे शहर की सफाई का निर्देश दिया। नगर निगम का यह विशेष सफाई अभियान 27 अगस्त से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में बनारस के गिरते रेटिंग व कचरे पर बैठे बनारस को लेकर दैनिक जागरण ने 21 अगस्त के अंतक में खबर प्रकाशित की थी।

loksabha election banner

इसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया और नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी को सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए एक सप्ताह का वक्त दिया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को भी निर्देशित किया। इस अभियान में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अलावा इंजीनिय¨रग विभाग को भी लगाया गया है। इसमें मलबा उठान भी किया जाएगा। विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक बनाए गए अफसर सुबह 7 से 8.30 बजे तक पर्यवेक्षण का काम देखेंगे। हर दिन मॉनिटरिंग करके उसकी रिपोर्ट नगर निगम के ई-मेल व स्वच्छता एप पर देते हुए नगर आयुक्त को शाम छह बजे रिपोर्ट देंगे। कमिश्नर का निर्देश है कि वार्ड में नागरिक सुरक्षा समितियों से संपर्क कर पर्यवेक्षक बेहतर सफाई सुनिश्चित कराएंगे। दिन-रात सफाई होगी। हर जोन को दिन में तीन डंपर और जेसीबी, रात में पाच डंपर मिलेगा। नगर आयुक्त को कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि अभियान को लेकर निगरानी सेल बनाएं और वॉट्सएप ग्रुप बनाकर अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ें।

वार्डवार मिली अफसरों को जिम्मेदारी

1-इंद्रपुर वार्ड : संयुक्त विकास आयुक्त श्रीनिवास मिश्र-9454465227 2-विनायका : संयुक्त कृषि निदेशक अखिलेशचंद्र शर्मा-9457613006 3-तरना : क्षेत्रीय प्रबंधक, राज्य सड़क परिवहन निगम केके शर्मा-9415049668 4-राजघाट : अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. बीएन सिंह-9454455433 5-नरायनपुर : अपर श्रमायुक्त मधुर सिंह- 9415303366 6-सरसौली : मुख्य वन संरक्षक केके पांडेय-9415219629 7-हुकुलगंज : उप निदेशक उद्यान मुन्ना यादव-9450191977 8-नगवां : उप निदेशक अथ एवं संख्या राम नारायण-9450542334 9-लहरतारा : संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी-9454457534 10-सुंदरपुर : उप निदेशक पंचायत अनिल कुमार सिंह-9412445037 11-चौकाघाट : उप निदेशक मत्स्य एनएस रहमानी-7459988786 12-तुलसीपुर : मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक प्रवीण कुमार उपाध्याय- 9453004043 13-सराययुर्जन : संयुक्त निदेशक सहकारिता देवमणि मित्रा-9453148785 14-नवाबगंज : उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी ध्यानचंद्र-9410608317 15-इंग्लिशिया लाइन : उप निदेशक मंडी समिति डा. हिमांशु शेखर त्रिपाठी- 9839538178 16-पुरानापुल : क्षेत्रीय दुग्धशाला विकास धिकारी एपी सिंह-9415289760 17-शिवपुरवा : क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा- 9415662983 18-खजुरी : उप आबकारी आयुक्त दिलीप कुमार मणि तिवारी-8171498736 19-शिवपुर : अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एसके अग्रवाल- 9936422331 20-सिकरौली : अधीक्षण अभियंता विद्युत दीपक अग्रवाल-9450963543 21-हबीबपुरा : अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य आलोक जैन-9450067154 22-राजाबाजार : अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एसएन पांडेय- 9415114660 23-अलईपुरा : उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता-7705013310 24-अपर निदेशक ग्रेड एनके महलौत- 7906260379 25-जोल्हा : उप निदेशक अरूण प्रकाश द्विवेदी-9415259585 26-रमरेपुर मंडलीय अभियंता यूपी स्टेट एग्रो राकेश दत्ता-8887517779 27-मवईयां : सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग अवधेश शर्मा-9450029743 28-नेवादा : परियोजना प्रबंधक आवास विकास परिषद समर उपाध्याय निर्माण खंड-8795810183 29-नईबस्ती : जिला विकास अधिकारी रमाकांत तिवारी-9454465284 30-सारनाथ : परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उमेशमणि त्रिपाठी-9454465284 31-लोको छित्तुपुरा : उपायुक्त मनरेगा करुणाकर अदीब-9648769998 32-नरिया : उपायुक्त एनआरएलएम डीएन पांडेय-9415121092 33-पांडेयपुर : उप कृषि निदेशक राजीव कुमार-9415856170 34-कोनिया : जिला कृषि अधिकारी सुबाष मौर्या-9235629691 35-काजीपुरा : जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद सिंह- 9454026006 36-पहड़िया : सहायक अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार यादव 9453585579 37-लल्लापुरा खुर्द : सहायक आयुक्त एवं जिला सहायक निबंधक विनोद कुमार सिंह-9839133835 38-बजरडीहा : अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राशिमणि मिश्रा- 9415337956 39-शिवाला : जिला समाज कल्याण अधिकारी पीके सिंह-9161488666 40-गांधीनगर : जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी- 9415248928 41-कामेश्वर महादेव : जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी- 9415000841 42-कतुआपुरा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र 9415831743 43-खोजवां : जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र- 9335387755 44-भेलूपुर : उप निदेशक निर्माण मंडी परिषद राम नरेश-9919370047 45-सेनपुरा : जिला बचत अधिकारी सूर्य प्रकाश सिंह-9415250710 46-कमलगढ़हा : परियोजना अधिकारी नेडा रणविजय सिंह-9415609067 47-ओंकालेश्वर : परियोजना अधिकारी डूडा जया सिंह-8573002320 48-मध्यमेश्वर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य रविंद्र प्रसाद- 9415873636 49-जंगमबाड़ी : भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार मिश्रा-9412840135 50-सरैयां : जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता-9415262566 51-दारानगर : अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेंद्र प्रसाद- 9415256236 52-पियरीकला : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय सिंह-9453004187 53-बिरदोपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी राय-9454457363 54-भदैनी : उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र करुणा राय-9794485540 55-ईश्वरगंगी : जिला आपूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वाष्र्णेय-9415064143 56-जलालीपुरा : सहायक निदेशक रेशम एके राव-9412644934 57-डिठोरी महाल : क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कालिका सिंह- 7839891792 58-नवापुरा : महाप्रबंधक डेयरी आरपी सिंह-7705003901 59-लहंगपुरा : सहायक निदेशक सेवायोजना प्रभाशंकर शुक्ला- 9453233158 60-लक्सा : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तपस्वी लाल-9410044910 61-पानदरिबा : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र-9415831743 62-राजमंदिर : अधिशासी अभियंता वीडीए राजकुमार-7518102812 63-गढ़वासी टोला : अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड अभिमन्यु सिंह राय-9839220755 64-रामपुरा : सहायक अभियंता वीडीए एमएन अंसारी-7518102819 65-बागहाड़ा : सहायक अभियंता वीडीए नरेंद्र सिंह 7518102821 66-नया महादेव : सहायक अभियंता वीडीए अनिल दुबे-7518102825 67-गोदौलिया : सहायक अभियंता वीडीए चंद्रभान-7518102823 68-बेनिया : सहायक अभियंता वीडीए वीरेंद्र प्रताप मिश्रा-7518102863 69-सराय गोवर्धन : अवर अभियंता वीडीए रामबली मिश्रा-7518102824 70-तिलभांडेश्वर : अवर अभियंता वीडीए प्रमोद कुमार तिवारी-9554760000 71-पठानी टोला : अवर अभियंता वीडीए रामजी प्रसाद गुप्ता-7518102822 72-रेवड़ी तालाब : अवर अभियंता वीडीए पारसनाथ -7518102827 73-लल्लापुरा कला : अवर अभियंता वीडीए चंद्रशेखर प्रसाद-7518102826 74-दशाश्वमेध : अवर अभियंता वीडीए रामचंद्र यादव-7518102813 75-धूपचंडी : अवर अभियंता वीडीए वीके सिंह-7518102833 76-बलुआबीर : अवर अभियंता वीडीए आरके सिंह-7518102834 77-रानीपुर : अवर अभियंता वीडीए इकबाल अहमद हाशमी-7518102830 78-बंगालीटोला : अवर अभियंता वीडीए मोहम्मद जमाल -7518102831 79-हड़हा : अवर अभियंता वीडीए रामचंद्र-7518102843 80-कटेहर : अवर अभियंता वीडीए धन्नी राम-7518102844 81-जमालुद्दीनपुरा : अवर अभियंता वीडीए ओपी त्रिपाठी-7518102845 82-बंधुकच्चीबाग : अवर अभियंता वीडीए अमरनाथ यादव-7518102835 83-कालभैरव : अवर अभियंता वीडीए हीरालाल गुप्ता-7518102836 84-कमालपुरा : अवर अभियंता वीडीए पीएन दुबे-7518102837 85-बसनिया : अवर अभियंता वीडीए गौरीशंकर-7518102838 86-काजीसादुल्लाहपुरा : अवर अभियंता वीडीए अतुल मिश्रा-7518102839 87-आगागंज : अवर अभियंता वीडीए पवन गुप्ता-7518102840 88-रसूलपुरा : अवर अभियंता वीडीए अनिल सिंघल-7518102841 89-छित्तनपुरा : अवर अभियंता वीडीए सुरेंद्र सिंह यादव-7518102842 90-मदनपुरा : सहायक अभियंता वीडीए अनिल कुमार यादव-7518102818

इन बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान

-सफाई कर्मियों व सफाई निरीक्षकों की उपस्थिति

-स्वीपिंग की स्थिति

-घर-घर कूड़ा उठान

-कूड़ा निस्तारण की स्थिति

-सीवर व पेयजल अवरोध

-वार्ड के सम्मानित जनों से संपर्क व सहयोग की अपील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.