Move to Jagran APP

CAA को लेकर मऊ में हुए उपद्रव में 23 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट, चस्पा किए नोटिस

सीएए और एनआरसी को लेकर शहर में हुए उपद्रव में नामजद किए गए आरोपितों में से २३ के विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 10:20 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 10:20 PM (IST)
CAA को लेकर मऊ में हुए उपद्रव में 23 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट, चस्पा किए नोटिस
CAA को लेकर मऊ में हुए उपद्रव में 23 के विरुद्ध गैर जमानती वारंट, चस्पा किए नोटिस

मऊ, जेएनएन। सीएए और एनआरसी को लेकर शहर में हुए उपद्रव में नामजद किए गए आरोपितों में से २३ के विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। वारंट जारी होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपितों के घर, मुहल्ले और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इससे संबंधित नोटिस चस्पा कर दी गई है। पुलिस अब इन आरोपितों के दुबारा पोस्टर जारी करने की तैयारी में लग गई है।

loksabha election banner

सीएए और एनआरसी  के विरोध में बीते 16 दिसम्बर को नगर के सदर कोतवाली और दक्षिण टोला थाना क्षेत्रों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस बल और अधिकारियों पर पथराव किया तथा मिर्जाहादीपुरा चौक पर मीडियाकर्मियों और पुलिस की एक दर्जन मोटरसाइकिलों को फूंक दिया था। इसके बाद भीड़ ने दक्षिणटोला थाने पर हमला बोलकर चहारदीवारी ढहा दी तथा थाने में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की। इस मामले में पुलिस ने 21 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। तीन बाद में पकड़े गए। जबकि 110 के पोस्टर जारी किए गए। अब अदालत ने आसिफ चन्दन उर्फ मो० आसिफ निवासी मिर्जाहाजीपुरा थाना दक्षिणटोला, फैयाज निवासी लच्छी का पुरा, मजहर मेजर निवासी औरगांबाद, इन्तियाज नोमानी निवासी डोमनपुरा, ओवादा उर्फ ओहादा निवासी डोमनपुरा, सरफराज निवासी मुस्तफाबाद, अल्तमस सभासद निवासी  अस्तुपुरा, अनीस निवासी मदनपुरा,जावेद उर्फ नाटे निवासी मुुंशीपुरा कोतवाली, इसहाक निवासी काजीदामों पुरा, अमीर होण्डा निवासी भीखारीपुरा खीरीबाग,मंजर कमाल  निवासी भीखारीपुरा खीरीबाग, खुर्शीद कमाल निवासी काजीदामोपुरा, दिलीप पाण्डेय निवासी ब्रम्हस्थान सहादतपुरा, आमिर निवासी राजरामपुरा, जैदुल उर्फ जैदी निवासी राजारामपुरा, साकिर लारी निवासी क्यारीटोला, जैद निवासी क्यारी टोला, अजमल निवासी हुसैनपुरा,

खालिद निवासी प्रेमाराय, सहरयार निवासी बुलाकीपुरा, असलम निवासी हुसैनपुरा, अफजल उर्फ गुण्डा निवासी भरहु का पुरा कोतवाली के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि उक्त अभियुक्तगणों के गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.