New Parliament: नए संसद भवन की शान बढ़ाएगी भदोही की कालीन, 100 वर्ष से पहले नहीं होगी खराब

प्रोडक्शन मैनेजर सुधीर राय ने बताया कि कालीन के एक इंच में 120 गांठें लगी हुई हैं। इसकी आयु 100 वर्ष से कम नहीं है। उन्होंने जानकारी दी कि जैसी कालीन सेंट्रल विस्टा में लगाई जा रही है उसकी सबसे अधिक मांग अमेरिका में होती है।