Move to Jagran APP

वाराणसी के शहरी सीएचसी शिवपुर में ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम 300 से अधिक को मिला कार्ड

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनपद स्तरीय ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री (स्व0प्र0) रविंद्र जायसवाल के प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 11 Oct 2021 07:10 PM (IST)Updated: Mon, 11 Oct 2021 07:10 PM (IST)
वाराणसी के शहरी सीएचसी शिवपुर में ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम 300 से अधिक को मिला कार्ड
जिले भर में 1800 से अधिक अंत्योदय लाभार्थियों को मिला आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनपद स्तरीय ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री (स्व0प्र0) रविंद्र जायसवाल के प्रतिनिधि अरविंद सिंह ने फीता काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होने वहाँ मौजूद अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों मीना देवी (61) और जय प्रकाश पटेल (30) सहित अन्य लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। इसके साथ ही उन्होने लाभार्थियों से बातचीत कर उनका स्वास्थ्य हाल जाना और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए भी कहा। इस दौरान जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का अवलोकन किया।

loksabha election banner

अपर निदेशक/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिवपुर शहरी सीएचसी पर 300 से अधिक अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके साथ ही ग्रामीण स्तर पर सभी आठों प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी ‘आयुष्मान अंत्योदय के द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 1800 अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और जनप्रतिनिधियों द्वारा अंत्योदय लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया । उन्होने कहा कि जिला पूर्ति विभाग के समन्वय से आज का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संभव हो सका है। डॉ वीबी सिंह ने बताया कि बहुत से लाभार्थी जागरूकता के अभाव में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पत्र पाने के बाद भी अब तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं। इसलिए उन्हें दूसरा मौके दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अंत्योदय योजना के लाभार्थी के लिए भी शासन के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जनपद में 49,498 अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा। इसमें शहरी इलाकों में 6592 और ग्रामीण क्षेत्रों में 42906 अंत्योदय कार्ड धारक परिवार शामिल हैं।

आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। अंत्योदय कार्ड धारकों को अपना कार्ड लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना है, जहां उनका आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा । आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को हर वर्ष पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। लाभार्थी योजना से आबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार प्राप्त कर सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, डीपीसी डॉ पूजा जयसवाल, डीआईएसएम नवेन्द्र सिंह, जय सिंह, पप्पू, संदीप, रघुवंशी पृथ्वीराज शर्मा, रमाकांत दुबे, शिवपुर पार्षद पति रोहित मौर्या, मोहम्मद सलीम, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.