Move to Jagran APP

Mau Panchayat Chunav Result 2021 : मऊ के फतहपुर मंडाव में पांच प्रधान पद का रिजल्‍ट घोषित

Mau Panchayat Chunav Result 2021 मतगणना सुबह आठ बजेे से शुरू हुई । इसके लिए न्याय पंचायतवार तीन-तीन टेबल लगाए गए हैं। मऊ के फतहपुर मंडाव में पांच प्रधान पद का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। अन्‍य पर गिनती जारी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 07:45 AM (IST)Updated: Sun, 02 May 2021 12:36 PM (IST)
Mau Panchayat Chunav Result 2021 : मऊ के फतहपुर मंडाव में पांच प्रधान पद का रिजल्‍ट घोषित
मऊ के दोहरीघाट में स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष में मतपेटी पहुंचाते कर्मचारी।

मऊ, जेएनएन। सभी ब्लाक मुख्यालयों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कुल 15525 प्रत्याशियों में से 9936 प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधेंगा। मतगणना सुबह आठ बजेे से शुरू हुई । इसके लिए न्याय पंचायतवार तीन-तीन टेबल लगाए गए। प्रत्येक टेबल पर पांच-पांच कार्मिक तैनात किए गए। कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट के साथ ही मतगणना स्‍थल पर जाने दिया जा रहा है। मऊ के फतहपुर मंडाव में पांच प्रधान पद का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है।

loksabha election banner

मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था के हवाले रहेगा। जिला पंचायत सदस्य के विजेता की घोषणा जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट से की जाएगी जबकि ग्राम प्रधान के विजयी प्रत्याशी की घोषणा समस्त ब्लाक के आरओ करेंगे। बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य की घोषणा नहीं की जाएगी। मतगणनास्थल से ही इसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। मतगणना शुरू होने से पहले ही पूरे स्थल को सैनिटाइज कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जो पूरी तरह से कोरोना निगेटिव रहेंगे। इसके अलावा थर्मल स्कैनिंग व पल्स आक्सीमीटर से चेकिंग गेट पर की जाएगी।

सहायक निर्वाचन अधिकारी व अपर सांख्यिकीय अधिकारी रजनीश सिंह ने बताया कि सभी ब्लाकों के लिए कुल 323 टेबुल लगाए गए हैं। प्रत्येक टेबुल पर एक पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ तैनात रहेंगे। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी विकास खंडों में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मतगणना व जोनल मजिस्ट्रेट मतगणना की तैनाती की गई है। इसके अलावा एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर मतगणना की तैनाती की गई है। कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

इन ब्लाकों में यहां-यहां होगी मतगणना

रतनपुरा ब्लाक की स्वंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र पीजी कालेज हलधरपुर में, कोपागंज ब्लाक की बीएसएस महाविद्यालय पीजी कालेज लाडनपुर में, परदहां ब्लाक की डीसीएसकेपीजी कालेज सहादतपुरा, मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक की पब्लिक महिला शहर डिग्री कालेज बरामदपुर में, रानीपुर ब्लाक की जनता इंटर कालेज रानीपुर, घोसी विकास खंड की सर्वोदय डिग्री कालेज में, बड़रांव ब्लाक की राम लगन इंटर कालेज अमिला में, दोहरीघाट ब्लाक की बाबूराम कैलाशी देवी महिला पीजी कालेज में व फतहपुर मंडाव ब्लाक की आरडी इंटर कालेज मैडम क्यूरी चिल्ड्रेन स्कूल गांगेवीर मधुबन में।

अंगूठा निशान व डबल मोहर वाले वोट माने जाएंगे अवैध

अंगूठा निशान व डबल मोहर वाले वोट अवैध माने जाएंगे। मतगणना के दौरान तमाम मतदाता अंगूठा लगा देते हैं। यही नहीं कुछ दो-दो चुनाव चिह्नों पर अपना मोहर लगा देते हैं। इसे लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में इस तरह के वोट अवैध माने जाएंगे।

मऊ के फतहपुर मंडाव में पांच रिजल्ट प्रधान पद का घोषित

आलापुर से निवर्तमान प्रधान अनिल कुमार ने जीत दर्ज किया।

अहिरुपुर से निवर्तमान प्रधान सत्येन्द्र ने जीत दर्ज किया।

हसनपुर से निवर्तमान प्रधान गुलाब को मिली हार।

अनीता को मिली जीत

चक्कीमुसाडोही से लल्लन प्रसाद जीतें।

निवर्तमान प्रधान नंदलाल को। मिली हार

जवाहिरपुर से रेनू देवी निर्वाचित। कंधरापुर से निवर्तमान प्रधान हरिलाल 32 मत से निर्वाचित


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.