Move to Jagran APP

मऊ जिले में घर में धमाके के बाद मकान मलबे में तब्‍दील, हादसे में 13 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

वलीदपुर नगर के मोहल्ला बिचलापुरा में तड़के एक घर अचानक हुए धमाके में पूरी तरह मलबे में तब्‍दील हो गया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 08:29 AM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 10:33 PM (IST)
मऊ जिले में घर में धमाके के बाद मकान मलबे में तब्‍दील, हादसे में 13 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
मऊ जिले में घर में धमाके के बाद मकान मलबे में तब्‍दील, हादसे में 13 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

मऊ, जेएनएन। वलीदपुर नगर के मोहल्ला बिचलापुरा में सोमवार की सुबह एक घर अचानक हुए धमाके में पूरी तरह मलबे में तब्‍दील हो गया। हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों के सहयोग से कुल सात लोगों का शव निकाला गया, वहीं छह अन्‍य लोगों की मौत बाद में हो गई। हादसे में अन्‍य सात लोगों की हालत काफी गंभीर बनी है, सभी काे अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस भीषण हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर डीएम और एसपी के साथ अन्‍य अधिकारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार परिवार में सुबह एचपी के घरेलू सिलेंडर में भोजन बन रहा था, इसी दौरान सिलेंडर में धमाका होने के बाद पूरा मकान मलबे में तब्‍दील हो गया। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम डिप्टी एसपी अहसानुल्लाह खान के नेतृत्व में गोरखपुर से मौके पर पहुंची और आधुनिक उपकरणों से मलबे में और लोगों के होने की जांच पड़ताल की गई। दूसरी ओर हादसे की जांच के लिए डाग स्‍क्‍वायड, फोरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल दस्‍ता भी पहुंचा और हादसे के वजहों की पड़ताल की। हालांकि सुरक्षा से जुड़ी संभावनाओं की पड़ताल के लिए आजमगढ़ से एटीएस की टीम भी मौके पर जांच के लिए रवाना हो गई है। 

हादसे में मृत लोगों की सूची

1- सुरेंद्र विश्वकर्मा (48) पुत्र विश्वनाथ विश्वकर्मा, वलीदपुर

2- निधि विश्वकर्मा (11) पुत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, वलीदपुर

3- इम्तियाज (22) अहमद पुत्र कुद्दूस़़ वलीदपुर

4- जीशान (38) पुत्र मुहम्मद जावेद, वलीदपुर

5- यासिर गनी (10) पुत्र मुहम्मद जावेद, वलीदपुर

6- शिवम (10) पुत्र रामदरस यादव, वलीदपुर

7- सरिता (22) पुत्री कन्हैया, वलीदपुर

11- शिल्पा (25) पुत्री कन्हैया, वलीदपुर

8- सुनीता देवी (30) पत्नी भृगुनाथ, ग्राम महुला, थाना घोसी, मऊ

9- सुजीत (09) पुत्र भृगुनाथ ग्राम महुला, थाना घोसी, मऊ

10- अभिषेक (10) पुत्र तुलसी कन्नौजिया, वलीदपुर

12- मुराती (50) पत्नी तुलसी कन्नौजिया निवासी, वलीदपुर

13- अंशु (12) पुत्री तुलसी कन्नौजिया निवासी वलीदपुर

हादसे में घायल लोगों की सूची

1. सोनम विश्वकर्मा (20) पुत्री कन्हैया विश्वकर्मा, जिला अस्पताल मऊ से बीएचयू रेफर

2. इंद्रावती (55) पत्नी दूधनाथ यादव, जिला अस्पताल मऊ से बीएचयू रेफर

3. ममता विश्वकर्मा (18) पुत्री छोटू विश्वकर्मा, जिला अस्पताल मऊ से बीएचयू रेफर

4. सुमित्रा देवी पत्नी बद्री प्रसाद, जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर

5. मंशा विश्वकर्मा (56) पत्नी कन्हैया विश्वकर्मा, जिला अस्पताल मऊ से बीएचयू रेफर

6. अर्चना (09) पुत्री बिरजू कन्नौजिया, जिला अस्पताल मऊ से बीएचयू रेफर

7. बच्चन पुत्र नन्हक (45), आंशिक घायल

8. मोना विश्वकर्मा (12) पुत्री छोटू विश्वकर्मा, जिला अस्पताल मऊ में

9. रामबालक मद्धेशिया (45) पुत्र स्व.केशव प्रसाद, लाइफलाइन अस्पताल, आजमगढ़

10. शैलेश वर्मा (35) पुत्र रामाश्रय वर्मा, लाइफलाइन अस्पताल, आजमगढ़

11. खुशी (13) पुत्री मृत्युंजय चौरसिया, आंशिक घायल

12. मुन्ना चौरसिया (10), मृत्युंजय चौरसिया, आंशिक घायल

13. रीना विश्वकर्मा (26), पुत्री कन्हैया विश्वकर्मा, जिला अस्पताल में

14. संजना पुत्री स्व. छोटू प्रसाद, जिला अस्पताल में

15. सोनी (25) पत्नी मनोज शर्मा, जिला अस्पताल में

16. अनीता (35) पत्नी संजय विश्वकर्मा, आंशिक घायल

17. प्रिया (13) पुत्री शैलेश विश्वकर्मा, आंशिक घायल

18. शिवन्या (01) पुत्री चंदन चौरसिया, आंशिक घायल

19. मनोरमा (55) पत्नी लालजी प्रसाद चौरसिया,  आंशिक घायल

20. सावित्री (58) पत्नी कतवारू, जिला अस्पताल, आजमगढ़

21. ममता (15) पुत्री कतवारू जिला अस्पताल, आजमगढ़

22. रेयाज अहमद (53) पुत्र सलामतुल्लाह, आंशिक घायल

सुबह धमाके से टूटी नींद

स्‍थानीय लोगों के अनुसार सोमवार तड़के करीब सात बजे वलीदपुर नगर में बिचलापुर मोहल्ले में छोटू विश्वकर्मा के घर अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। धमाका इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह मलबे में तब्‍दील हो गया, जबकि आस पड़ोस के मकानों में दरारें तक पड़ गईं। इस दौरान आस-पड़ोस के करीब चार म‍कान भी क्षतिग्रस्‍त हो गए।

वहीं हादसे की जानकारी होते ही पूरा मोहल्‍ला उमड़ पड़ा और ध्‍माके में ध्‍वस्‍त मकान से घायलों को एक-एक कर निकालना शुरू किया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही पुलिस टीम भी पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया। एक-एक कर सात शव मकान से निकले जबकि चौदह घायलों को अस्‍पताल भेज दिया गया। वहीं इलाज के दौरान भी गंभीर रूप से छह अन्‍य घायलों ने दम तोड़ दिया। इस तरह सिलेंडर धमाके में मृतकों की संख्‍या दोपहर में बढ़कर 13 हो गई जबकि सात अन्‍य गंभीर रूप से अस्‍पताल में मौत से संघर्ष कर रहे हैं। 

सभी घायलों का चल रहा इलाज

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तत्‍काल एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्‍पताल भेजा जहां कुछ की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं आस पास के कुछ लोग भी हादसे की चपेट में आए हैं, उनको भी इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया। जानकारी होने के बाद अस्‍पताल में चिकित्‍सकों को अलर्ट कर दिया गया और घायलों के पहुंचने के साथ ही इलाज शुरू कर दिया गया। वहीं स्‍थानीय लोगों के सहयाेग से पुलिस मलबे में अन्‍य घायलों की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरी तरह से संतुष्‍ट होने के बाद ही राहत और बचाव कार्य रोका जाएगा। 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शोक व्‍यक्‍त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले में सिलेंडर फटने के हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशा‍सनिक अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने तथा इस हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद एवं राहत प्रदान करने के आवश्‍यक निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत लोगों के आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.