Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Varanasi News: विश्वनाथ धाम से एक साथ 16 मोबाइल उड़ा लिया था शख्‍स, अपने ही बिछाए जाल में फंसा; गिरफ्तार

Varanasi News वाराणसी पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर को पकड़ा है जिसने विश्वनाथ धाम में दर्शन करने आए आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाया था। आरोपी ने श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराकर उन्हें बेचने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को चोर तक पहुंचने में सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस रिपोर्ट ने मदद की।

By Rakesh Srivastava Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 04 Sep 2024 12:58 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जागरण

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कहावत है कि वारदात के बाद बदमाश कोई न कोई सुबूत छोड़ जाता है या फिर अपने साथ ले जाता है। आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं को चकमा देकर 16 मोबाइल ले भागे बिहार कैमूर (भभुआ) के थाना कुदरा अंतर्गत ग्राम नाथोपुर निवासी गोविंद श्रीवास्तव के साथ यही हुआ।

वारदात के कुछ देर बाद बदमाश श्रद्धालुओं का मोबाइल बंद दिया था, लेकिन बिहार पहुंचकर बेचने से पूर्व लोगों को चलाने के लिए दे दिया। यही चूक पुलिस के लिए हथियार बन गई और चोरी के मोबाइल में नए सिम एक्टिवेट हुए तो पुलिस को सुराग मिलने लगा और आरोपित मंगलवार को पशुपतेश्वर गली मोड़ से 15 मोबाइल संग हत्थे चढ़ गया। पुलिस को बताया कि दूसरी घटना करने आया था।

तीन घंटे विश्वनाथ मंदिर में घूमा, फिर की घटना

आंध्र प्रदेश से विश्वनाथ धाम दर्शन को आए श्रद्धालुओं को बदमाश 28 अगस्त को निशाना बनाया था। ट्रैवेल्स बस के चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो चौक थाने की पुलिस जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में लाल शर्ट पहने बदमाश तीन घंटे श्रद्धालुओं की रेकी करते दिखा। आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु मिले तो दर्शन कराने के बहाने सबके मोबाइल अपने गमछे में रखवाकर लाकर में जमा कराने के बहाने भाग निकला।

इसे भी पढ़ें-वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ तक चलेंगी रोडवेज की 'इलेक्ट्रिक' बसें

टैंपो से भगवानपुर गया, फिर हुआ पकड़ से दूर

कैमरों की जांच के बीच पुलिस चोरी गए कुछ मोबाइल का लोकेशन जान गई। आरोपित गोदौलिया चौराहा से टेंपो पकड़कर भगवान पुर पहुंचा, जहां से बस पकड़कर बिहार जा पहुंचा। सर्विलांस रिपोर्ट के सहारे पुलिस पीछे भागी तो कैमरे में गोदौलिया चौराहा पर भवगानपुर जाने वाले टेंपो में सवार होते दिखा। पुलिस उस तक पहुंचती बदमाश बस पकड़कर भाग चुका था। बस में इत्मीनान होते ही उसने सभी मोबाइल का स्वीच आफ कर दिया, जिसके बाद पुलिस की पकड़ से दूर हो गया।

नए सिम से मोबाइल री-एक्टीवेट होते ही मिला क्लू

एसीपी प्रज्ञा पाठक ने बताया कि विश्वनाथ धाम के श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी होना चुनौती थी। चौक पुलिस बदमाश तक पहुंचने में जुटी, लेकिन उसके चूक का इंतजार था। उसके बिहार पहुंचने के बाद मोबाइल री-एक्टिवेट हुए तो क्लू मिल गया। निगरानी में बदमाश का लोकेशन चंदौली के मुगलसराय में मिला। पुलिस उस तक पहुंचती वह दूसरी घटना करने वाराणसी पहुंचा और पकड़ा गया। करीब 40 मोबाइल चेक किए गए।

इसे भी पढ़ें-भारतीय युवाओं से ही साइबर अपराध करा रहा चीन

मुगलसराय में परिवार संग रहता है, रिमांड पर लेंगे

पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल ने बताया कि गोविंद चंदौली के मुगलसराय अंतर्गत सुभाषनगर कालोनी निवासी संतोष शुक्ला के मकान में पत्नी, बच्चे और भाई संग रहता है। उससे 10 मोबाइल और पांच की पैड मोबाइल मिला है। फिलहाल वह जेल गया है, लेकिन रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेंगे। वर्ष 2017 में चोरी का एक मुकदमा भेलूपुर में दर्ज है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, दारोगा सत्यदेव, विकल शाण्डिल्य, मनीष सिंह, कांस्टेबल पवन त्रिपाठी, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार आदि रहे।