Move to Jagran APP

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा : छपाई सेंटर से Paper out, परीक्षा से एक दिन पूर्व रटवाया प्रश्नों के उत्तर

LT GradeTeacher Recruitment Examination में हुई धांधली के मामले में शनिवार को गिरफ्तार दो आरोपितों अजीत चौहान और अजय चौहान ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sun, 07 Jun 2020 06:00 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 09:22 AM (IST)
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा : छपाई सेंटर से Paper out, परीक्षा से एक दिन पूर्व रटवाया प्रश्नों के उत्तर
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा : छपाई सेंटर से Paper out, परीक्षा से एक दिन पूर्व रटवाया प्रश्नों के उत्तर

वाराणसी, जेएनएन। LT Grade Teacher Recruitment Examination लोक सेवा आयोग की ओर से 29 जुलाई 2018 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में शनिवार को गिरफ्तार दो आरोपितों अजीत चौहान व अजय चौहान ने काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। दोनों आरोपितों ने बताया कि हम लोगों का यहां पर एक संगठित गैंग है जिसका मुखिया संजय वर्मा उर्फ रिंकू निवासी अलीनगर चंदौली है।

loksabha election banner

प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर जहां छपता है वहीं से लेकर पेपर को आउट करा लेते हैं। फिर पहले से तैयार अपने अभ्यर्थियों को एक स्थान पर एकत्रित करके उनको प्रश्नों का उत्तर रटवा दिया जाता है। इसके बदले मोटी रकम वसूल की जाती है। पूछताछ में अजीत चौहान ने बताया कि विनोद शर्मा निवासी घसरा (घरना) मुगलसराय चंदौली मेरा परिचित था। विनोद शर्मा ने ही उसे बताया था कि एलटी ग्रेड 2018 के अभ्यर्थी अगर हों तो बताओ और मैं परीक्षा के एक दिन पहले ही पेपर दे दूंगा। अजीत चौहान और अजय चौहान ने अभ्यर्थियों को तैयार कर लिया। उनसे एक-एक लाख रुपये एडवांस में लिए गए। परीक्षा के बाद 11-11 लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। विश्वास के लिए अभ्यर्थियों से उनका हाईस्कूल, इंटर, स्नातक के मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र ले लिए गए थे। इसी क्रम में विनोद शर्मा ने संजय वर्मा उर्फ रिंकू से गिरफ्तार दोनों आरोपितों का संपर्क कराया। संजय वर्मा उर्फ रिंकू का संपर्क कोलकाता के कौशिक कुमार कर से था। कौशिक कुमार कर के मुख्य सहयोगी अशोक देव चौधरी, गणेश और रंजीत आदि थे। यही लोग प्रश्नपत्रों को लेकर आते-जाते थे।

150 प्रश्नों में 120 ही कराया हल

ये सभी एलटी ग्रेड परीक्षा के एक दिन पूर्व वाराणसी आकर होटल में रुके थे। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपितों से मुलाकात हुई। होटल में ही हिंदी और सामाजिक विषय के प्रश्नपत्र का उत्तर तैयार हुआ। प्रत्येक विषय में 150-150 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र से मात्र 120 प्रश्नों का उत्तर अभ्यर्थियों को रटवा गया था, ताकि कोई अभ्यार्थी पूरा का पूरा प्रश्नपत्र हल कर परीक्षा में टॉप न कर जाए। इससे रिजल्ट आने पर शक हो जाने की आशंका थी।

चोरी से अशोक ने बनाया वीडियो

परीक्षा के एक दिन पहले संबंधित अभ्यर्थियों को यूपी कॉलेज गेट के पास बुलाया गया था। वहीं से सभी अभ्यॢथयों को थाना चोलापुर के दसनी गांव स्थित शैलेंद्र पटेल के कौशल विकास केंद्र ले जाया गया। जहां प्रश्नों के उत्तर रटाए गए। इसके बाद प्रश्नपत्र व उत्तर कुंजी लेकर गिरफ्तार दोनों आरोपित वहीं पर जला दिए लेकिन अशोक चौधरी ने इसका वीडियो चोरी से बना लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.