Move to Jagran APP

Lockdown in Varanasi ऑनलाइन मंगाइए भोजन-राशन, आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 12 फर्मों से समझौता

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन भोजन व राशन की उपलब्धता के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 12 फर्मों से समझौता किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 10:00 PM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 10:27 PM (IST)
Lockdown in Varanasi ऑनलाइन मंगाइए भोजन-राशन, आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 12 फर्मों से समझौता
Lockdown in Varanasi ऑनलाइन मंगाइए भोजन-राशन, आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 12 फर्मों से समझौता

वाराणसी, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन भोजन व राशन की उपलब्धता न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जनसामान्य की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए 12 फर्मों से समझौता किया है। आप भी इन नंबरों पर फोन करके भोजन व राशन मंगा सकते हैं।

loksabha election banner

फर्म ------------  मोबाइल नंबर

आइबास्केट - 7007728827

स्वीगी- 8377848746

दृष्टि-  8303616213

पतंजलि, ग्रोसरी प्लेनेट - 9554400905

अडानी विल्मर - 9935595856

राशन बास्केट - 8146144014

स्पेंसर  -  0542-4256255 9451439424

मॉम एंड पॅाप - 6390566667

वाराणसी होम सर्विस -  887002600

सचिव मंडी समिति - 9838422983 

नगर निगम तथा  बिग बाजार  - 7311182842 व 7233803191

वीडियो कॉल से लीजिए स्वास्थ्य संबंधी सलाह

लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर सलाह देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को कॉल सेंटर स्थापित कर दिया गया। शहीद उद्यान के कमांड कंट्रोल रूम में बने कोविड-19 सेफ काशी वाररूम में पांच डॉक्टरों की टीम ने दिनभर लोगों को सलाह दी। सुबह 11 से शाम पांच बजे तक 11 लोगोंं ने अपनी जिज्ञासा व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों में डा. अंशु सिंह, डा. मनीषा सिंह, डा. एमपी सिंह, डॉ. जीसी द्विवेदी और डा. वीपी सिंह शामिल रहे। उनसे मोबाइल नंबर 8081924276 पर काल, वाट्सएप पर मैसेज या वीडियो कॉल के माध्यम से सलाह ले सकते हैं।

रैन बसेरों में साबुन और तौलिया

कोरोना से बचाव के लिए बुधवार को रैन बसेरों में दवा छिड़काव के साथ ही साबुन-तौलिया रखवाए गए। हालांकि, अभी लोग सैनिटाइजर की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए कई रैन बसेरों में सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित सभी 15 शेल्टर होम में 281 लोग ठहरे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.