Move to Jagran APP

Lockdown in varanasi day 5 : हरहुआ में Corona virus संक्रमित व्यक्ति के गांव में व्यापक स्तर पर थर्मल स्कैनिंग

हरहुआ में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के गांव में व्यापक स्तर पर थर्मल स्कैनिंग

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sun, 29 Mar 2020 09:25 PM (IST)Updated: Sun, 29 Mar 2020 09:25 PM (IST)
Lockdown in varanasi day 5 : हरहुआ में Corona virus संक्रमित व्यक्ति के गांव में व्यापक स्तर पर थर्मल स्कैनिंग
Lockdown in varanasi day 5 : हरहुआ में Corona virus संक्रमित व्यक्ति के गांव में व्यापक स्तर पर थर्मल स्कैनिंग

वाराणसी, जेएनएन। हरहुआ में जिस व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव निकला था उस गांव में 260 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग रविवार को की गई। इस दौरान 250 घरों में एवं उसके आस-पास हाइपोक्लोराइड का घोल का स्प्रे किया गया एवं एण्टी लारवल स्प्रे भी किया गया।

loksabha election banner

दूसरी ओर शहर में सचल चिकित्सकीय दलों द्वारा गौडि़यामठ सोनारपुरा, राधा स्वामी सत्संग साम्याबाग कबीरचौरा, माता अन्नपूर्णा आन्ध्रा आश्रम, होटल विनोद, साइकिल स्वामी आश्रम, श्री काशी आन्ध्रा आश्रम, आन्ध्रा आश्रम, श्री पुरूषोत्तम डी 47/205 रामापुरा, रमना मवैया गढ़वाघाट में आश्रय लिये हुये अन्य राज्यों एवं जनपदों से आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण, बचाव एवं रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन सहित निरोधात्मक कार्य किया गया।

शनिवार को हरहुआ ब्लाक के छतरीपुर ग्राम जहां से कोरोना वायरस से संक्रमित 01 पाजीटिव मरीज पाया गया, वहां के 260 निवासियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी तथा 250 घरों में एवं उसके आस-पास हाइपोक्लोराइड का घोल का स्प्रे किया गया एवं एण्टी लारवल स्प्रे किया गया।

जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में जनपद स्तर की 06 सदस्यीय टीम एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रास्वा केन्द्र हरहुआ के नेतृत्व मे 05 सदस्यीय टीम द्वारा वहां निरोधात्मक कार्यवाही की गयी, क्या करे-क्या न करें आदि की जानकारी दी गयी तथा हैण्डबिल वितरित किया गया। मरीज के सात पारिवारजनों का नमूना संकलित कर जांच के लिये भेजा गया। दो सचल चिकित्सकीय दलों द्वारा गौडि़यामठ सोनारपुरा, राधा स्वामी सत्संग साम्याबाग कबीरचौरा, माता अन्नपूर्णा आन्ध्रा आश्रम, होटल विनोद, साइकिल स्वामी आश्रम, श्री काशी आन्ध्रा आश्रम, आन्ध्रा आश्रम, श्री पुरूषोत्तम डी 47/205 रामापुरा, रमना मवैया गढ़वाघाट, में आश्रय लिये हुये अन्य राज्यों एवं जनपदों से आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, आवश्यक दवायें दी गयी तथा उन्हे होम कोरोनटाइन करते हुयें क्या करें क्या न करें ! की जानकारी दी गयी तथा हैण्डबिल वितरित किया गया।

इस दौरान टीम द्वारा बाहर के राज्यों तमिलनाडु, गुजरात, तेलांगाना, आन्ध्रप्रदेश, हैदराबाद इत्यादि राज्यों से पहले से आये एवं इन आश्रमों मे ठहरे व्यक्तियों तथा मीरजापुर जनपद के 425 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मन स्कैनिंग किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर डा. राहुल सिंह एवं डा. राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो चिकित्सकीय टीमां द्वारा डूडा आश्रय स्थल परमानन्दपुर में 82 व्यक्तियों तथा डूडा आश्रय स्थल सिकरौल में 15 रुके हुये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, एवं दवाएं इत्यादि दी गयी।

विदेशों से आये हुये व्यक्तियों जो शहर के विभिन्न होटल, लॉज, मठों तथा घरों में रूके है उनके सर्विलान्स के लिये गठित 08 टीमों द्वारा सर्विलान्स का विशेष अभियान आज शुरू किया गया जिनके द्वारा आज 43 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग करते हुये उन्हे होमकोरोनटाइन किया गया।

रविवार को जनपद में 440 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाईन तथा पूर्व के 11 व्यक्तियों सहित कुल 451 व्यक्तियों को सरकारी कोरोनटाइन किया गया। 

हरहुआ ब्लाक के छतरीपुर ग्राम जहां शनिवार को 01 पाजीटिव केस मिला था वहां के 260 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया, तथा होटल, लॉज, मठों में ठहरे 43 विदेशी व्यक्तियों सहित आज कुल 303 व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन किया गया और वो स्वस्थ्य है। अब तक कुल 513 व्यक्तियों को होम कोरोनटाईन किया गया। जनपद के क्षेत्रान्तर्गत आज 743 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी, जिसमें जनपद के बाहर से आने वाले 440 बस यात्रियों तथा ग्राम छतरीपर के 260 निवासियों की एवं होटल, लॉज तथा मठों में विदेशी व्यक्तियों के भौतिक सत्यापन एवं स्वास्थ्य जॉच के लिये गठित 08 टीमां द्वारा 43 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक कुल 43594 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की जा चुकी है। विशेष व्यवस्था के अन्तर्गत कल से आज तक दिल्ली, लखनऊ इत्यादि से आने वाली 45 बसों के यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। सर सुन्दर लाल चिकित्सालय बीएचयू के आइसोलेसन वार्ड में वाराणसी के आज 03 नये संदिग्ध मरीज भर्ती हुये पूर्व से 02 संदिग्ध मरीज भर्ती है, वर्तमान में कुल 05 संदिग्ध मरीज भर्ती है। पं. दीन दयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के आइसोलेसन वार्ड में वाराणसी के आज 07 नये मरीज भर्ती हुये पूर्व से 02 पुष्ट मरीज सहित वर्तमान में कुल 09 मरीज भर्ती है। माइक्रोबायोलाजी विभाग बीएचयू में वाराणसी के अब तक 111 संदिग्ध व्यक्तियों का नमूना जांच के लिये भेजा गया। 

रविवार को सर सुन्दर लाल चिकित्सालय से 03 नमूना, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से 07 नमूना एवं ग्राम सभा छतरीपुर के 28 मार्च के पुष्ट मरीज के 07 परिवारजनों का नमूना जॉच के लिये भेजा गया है। अभी तक 02 नमूना पाजीटिव मिला है। जनपद के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों तथा हेरिटेज मेडिकल कालेज में कुल 524 बेड आरक्षित किये गये है। जनपद में संदिग्ध मरीजों के परिवहन के लिये 08 सरकारी तथा 10 निजी एम्बुलेंस कार्य में लगाये गये है। संदिग्ध मरीजों के लिये पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आठ-आठ घण्टों के तीन सिफ्ट में 24 घण्टे ओपीडी संचालित की जा रही है जिसमें जॉच एवं परामर्श दिये जा रहे है।

जनपद के अन्य राजकीय चिकित्सालयों में फ्लू के लिये अलग से कक्ष अथवा कार्नर स्थापित करते हुये अलग से ओपीडी संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  हाइपोक्लोराइड सोलुशन एवं ब्लीचिंग सोलुशन का स्प्रे 24 क्षेत्रों में किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज एण्टी लारवल स्प्रे कुल 17 क्षेत्रों में किया गया। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों पर माईकिंग द्वारा जन सामान्य को क्या करें-क्या ना करें की जानकारी दी जा रही है, तथा इस सम्बन्ध में हैण्डबिल बॉटे जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी एण्टी लार्वा स्प्रे एवं ब्लीचिंग छिड़काव के साथ-साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा हैण्डबिल बॉटे जा रहे है, तथा आशा एवं एएनएम द्वारा क्या करें - क्या न करें ! की जानकारी दी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ नगर निगम, पंचायत विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं नागरिक सुरक्षा विभाग इत्यादि को जन सामान्य को समुचित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग से हैण्डबिल उपलब्ध कराया गया है, तथा उनके द्वारा जनसामान्य को आवश्यक जानकारी एवं सहायता प्रदान की जा रही है। शहर के सार्वजनिक चौराहों पर स्थापित डिस्प्ले के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है, जिनके माध्यम से बाहर से आये हुये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को सीधे तथा दूरभाष के माध्यम से सहायता तथा आवश्यक जानकारी दी जा रही है। 

हेल्प डेस्क के दूरभाष के माध्यम से आशा कार्यकर्तीयों से उनके क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य की स्थिति सहित ग्राम में साफ-सफाई, विसंक्रमण, एण्टी लारवल छिड़काव, इत्यादि की जानकारी ली जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.