Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update : काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर निर्माण कर रही कंपनी के 12 कर्मचारी संक्रमित

काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मास सैंपलिंग के तहत बुधवार को 353 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 08:54 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 01:16 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर निर्माण कर रही कंपनी के 12 कर्मचारी संक्रमित
Coronavirus Varanasi City News Update : काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर निर्माण कर रही कंपनी के 12 कर्मचारी संक्रमित

वाराणसी, जेएनएन। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कर रही कंपनी के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मास सैंपलिंग के तहत बुधवार को 353 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। सीएमओ डा. वीबी ङ्क्षसह ने बताया कि गुरुवार को अभियान के तहत कारिडोर में कार्य कर रहे अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी। रोडवेज कैंट के कर्मचारियों की भी जांच होगी। बीएचयू लैब से बुधवार को प्राप्त 3526 जांच रिपोर्ट में कुल 224 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। होम आइसोलेशन के 141 व कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 13 समेत कुल 154 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में तीन मरीज की मौत हुई है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 8342 हो गई है। इनमें से 6466 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं वर्तमान में कुल 1733 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। कोविड लेवल-थ्री अस्पताल बीएचयू में फुलवरिया निवासी 60 वर्षीय पुरुष व सरसौली भोजूबीर निवासिनी 62 वर्षीय महलिा एवं जिला अस्पताल में शविपुरवा छित्तूपुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक कुल 143 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 114151 सैंपल के रिपोर्ट आ चुके हैं, जिनमें से 8342 पॉजिटिव व 105809 निगेटिव रहे। वहीं 4983 सैंपल के परिणाम का इंतजार है।

मरीजों की सिर्फ थर्मल स्केनिंग पर चौंके डीएम, काउंटर पर रखवाया आक्सीमीटर

कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ईएसआइसी हास्पिटल) का जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इसमें अस्पताल आने वालों की सिर्फ थर्मल स्केनिंग पर उन्होंने नाराजगी जताई। कोविड-19 रिसेप्शन काउंटर पर तत्काल पल्स ऑक्सीमीटर रखवाते हुए पर्चे के साथ ही रजिस्टर पर भी पल्स रेट और आक्सीजन स्तर दर्ज करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुछ मरीजों को बैठे देख कर उनसे पूछताछ की। लोगों की जल्दी जांच करने का निर्देश दिया और उन्हें आइवरमेक्टिन, विटामिन सी टैबलेट समेत सभी आवश्यक दवाएं देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो लक्षण या बगैर लक्षण वाले, सभी को आइवरमेक्टिन व अन्य आवश्यक दवाएं दी जाएं। एनस्थीसिया के डाक्टर की कमी पर उन्होंने एमबीबीएस डाक्टरों को ट्रेंड करा कर अस्पताल में तैनात करने का निर्देश दिया। सिर्फ दो वेंटिलेटर को अपर्याप्त बताते हुए तत्काल वेंटीलेटर-मनिटर मंगाने और एचएफएनसी बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा 15 बेड के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाए जाएं। हर दो बेड पर एक पल्स आक्सीमीटर रखा जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.