Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update : 48 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 936 पहुंची

सोमवार शाम से मंगलवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 45 रिपोर्ट में से 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 901 हो गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 09:20 AM (IST)Updated: Wed, 15 Jul 2020 12:49 AM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update : 48 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 936 पहुंची
Coronavirus Varanasi City News Update : 48 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्‍या 936 पहुंची

वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू लैब से प्राप्त 221 सैंपलों के परिणाम में से मंगलवार को 48 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं पहले से इलाज करा रहे 22 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई। इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या अब 936 तक पहुंच गई है। इसमें सक्रिय केस 434 हैैं।  जबकि कोरोना पीडि़त 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक बीएचयू लैब से मिली 45 रिपोर्ट में से 13 और शाम तक मिली 176 रिपोर्ट में से 35 समेत 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान मंगलवार देर रात एक और पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डा.वीबी सिंह ने मौत की पुष्टि की है। इसके साथ कोरोना से मारने वालों की संख्या जिले में 29 हो गई है।

prime article banner

इन मोहल्लों में मिले पाजिटिव

नेवादा-सुंदरपुर अखरी पानी की टंकी चितईपुर, सरायनंदन गोपी चाट भंडार के पास खोजवा, विश्वकर्मा कुटी कोईराजपुर हरहुआ, संजय नगर कालोनी पहडिय़ा,  लालपुर, लहुराबीर, परमहंस नगर पांडेपुर, गिरी नगर एक्सटेंशन बिरदोपुर, कायस्थ टोला प्रहलाद घाट, जवाहर नगर एक्सटेंशन , गणपति पंड्या एनक्लेव सिगरा, बुद्धा सिटी कॉलोनी फेज-2 सारनाथ, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सेवानिवृत्त प्रोफेसर, स्वास्तिक अपार्टमेंट लंका, गणेशगंज-मध्यमेश्वर, देव नगर कॉलोनी सेक्टर-ए डीरेका, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी लंका, खोजवां बाजार, अशोकपुरम कॉलोनी मीरापुर बसही, गणेश महल जंगमबाड़ी, औरंगाबाद, सूरजकुंड, फुलवरिया, दीनदयालपुर सारनाथ, आइआइटी-बीएचयू के सेवानिवृत्त प्रोफेसर नरिया बीएनएस स्कूल के पास, गढ़वासी टोला, केशव नगर कॉलोनी मंडुआडीह, बायपास रोड भदवर, बजरंग नगर भिखारीपुर, न्यू मेडिकल एनक्लेव बीएचयू, इंजीनियरपुरम कॉलोनी अखरी बायपास, जगतगंज राम जानकी मंदिर के पास रोहनिया, प्रफुल्ल नगर कॉलोनी लंका, गोवर्धनपुर शिवगंगा अस्पताल के पास लंका, गणपति नगर पहडिय़ा, अमरा कंदवा, भुल्लनपुरा पटेल बस्ती मंडुवाडीह, बीएचयू का सिक्योरिटी गार्ड चीफ प्रॉक्टर ऑफिस बीएचयू, सुश्रुत हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर बीएचयू, कोनिया ऑक्सफोर्ड इंग्लिश स्कूल के पास आदमपुर, स्वामी विवेकानंद नगर कॉलोनी नसीरपुर लंका, निराला नगर सब्जी मंडी के पास सिगरा, बड़ी पियरी व सूतटोला से संक्रमित मिले हैं। इन 17 क्षेत्रों में नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा। अब तक कुल 474 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं 432 हॉटस्पॉट में से 211 रेड जोन, 66 ऑरेंज एवं 155 ग्रीन जोन में हैं। वर्तमान में सक्रिय हॉटस्पॉट 277 हैं।

एंटीजन किट टेस्ट में पीएसी के 22 जवान पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत सोमवार को भुल्लनपुर पीएसी की 34वीं वाहिनी में एंटीजन किट टेस्ट किया गया। इसमें 22 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, किट जांच को पुष्ट नहीं माना जाता है। इसलिए उनकी सैंपलिंग फिर से की गई जिसे जांच के लिए बीएचयू के माइक्रो बायोलाजी लैब भेजा गया। एंटीजन किट टेस्ट में पॉजिटिव आए जवानों में दो प्रशिक्षक भी शामिल हैं। बीएचयू लैब से रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, संपर्क में आए लोगों को सचेत करते हुए क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। कमांडेंट राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि बीएचयू जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की पुष्टि हो सकेगी। इससे पहले भी कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सिर्फ नगर निगम पुलिस चौकी के करीब 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटीव हुए थे। सर्किट हाउस कर्मियों की सैंपलिंग हुई है। सीएमओ डा. वीबी सिंह का कहना है कि यह कवायद एहतियातन लिया गया है।

एक सप्ताह में सबसे कम संक्रमितों की दर

बीएचयू लैब से मिले 796 में से मात्र 30 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार को सक्रमित मरीजों की दर सबसे कम रही।

जुलाई-प्राप्त रिपोर्ट-पॉजिटिव-फीसद

06  -253      - 25   - 9.88

07  - 83      - 14   - 16.86

08  - 147     - 19   -12.92

09  - 299     - 38  - 12.70

10  - 166    - 37   -  22.28

11  - 361    - 38   -  10.52

12  - 362    - 60   -  16.57

13  -  796   - 30  -  3.76


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.