Move to Jagran APP

Coronavirus Varanasi City News Update वाराणसी में अजगरा विधायक कोरोना पॉजिटिव, 2 नए मरीज

वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाशनाथ सोनकर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार की दोपहर तक दो नए और मरीज मिले हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 11:15 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 05:49 PM (IST)
Coronavirus Varanasi City News Update  वाराणसी में अजगरा विधायक कोरोना पॉजिटिव, 2 नए मरीज
Coronavirus Varanasi City News Update वाराणसी में अजगरा विधायक कोरोना पॉजिटिव, 2 नए मरीज

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी के अजगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाशनाथ सोनकर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षणों के आधार पर तीन दिन पहले उनकी सैंपलिंग कराई गई थी। लखनऊ में धरना के दौरान किसी से संपर्क की बात सामने आ रही है। फिलहाल सुभासपा से जुड़े विधायक दिल्ली के हास्पिटल में भर्ती हैं। जिला प्रशासन के अनुसार उनके निकट संपर्क के व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर उनका सैंपल जल्द कराया जाएगा। खास यह कि विधायक की बेटी एम्स में डॉक्टर हैं। वहीं बुधवार की दोपहर तक यानी 8 जुलाई को बीएचयू लैब से प्राप्त 11 रिपोर्ट प्राप्‍त हुए, जिनमें 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

loksabha election banner

14 नए कोरोना संक्रमित मिले

बीएचयू लैब से मंंगलवार को 83 रिपोर्ट के परिणाम प्राप्त हुए, इनमें से 14 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 668 हो गई। 377 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 267 है, जबकि अब तक 24 की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम से मंगलवार सुबह तक बीएचयू लैब से मिले 26 रिपोर्ट परिणाम में से आठ व शाम तक मिले 57 रिपोर्ट में से छह नए कोरोना पॉजिटिव मिले।

13 मरीज स्‍वस्‍थ होकर लौटे घर

संक्रमित मरीज नेवादा सुंदरपुर थाना लंका, ग्राम ठठरा कछवा थाना मिर्जामुराद, महिला बजरंग नगर कॉलोनी पंचायत भवन चांदपुर के पास थाना मंडुआडीह, उल्फत कंपाउंड अर्दली बाजार थाना कैंट, आदर्श नगर मंडुवाडीह, विवेक नगर कॉलोनी नसीरपुर सुसुवाही, टिकरी थाना लंका, नवापुरा विशेश्वरगंज, गिलट बाजार थाना शिवपुर, नई सड़क थाना चौक व भुल्लनपुर थाना रोहनिया से मिले हैं। इन क्षेत्रों को नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा। तीन मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले हैं, जबकि बाकी मरीजों की कोई कांट्रैक्ट हिस्ट्री नहीं पाई गई है। उधर, पहले से इलाज करा रहे 13 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज कर दिया गया।

318 हॉटस्पॉट में से 154 रेड जोन में

अब तक बनाए गए कुल 318 हॉटस्पॉट में से 154 रेड जोन में, 32 ऑरेंज जोन  व 132 ग्रीन जोन में है। 186 हॉटस्पॉट एक्टिव है। मंगलवार को सोनारपुरा थाना भेलूपुर, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध, चंदुवा सट्टी थाना सिगरा तथा महावीर बिहार भगवान दास कॉलोनी थाना कैंट सहित 4 हॉटस्पॉट रेन रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.