Move to Jagran APP

Lockdown in Azamgarh : बोले उप श्रमायुक्त - 'बंद प्रतिष्ठानों के श्रमिकाें को सवेतन अवकाश'

आज़मगढ़ में बोले उप श्रमायुक्त - बंद प्रतिष्ठानों के श्रमिकाें को सवेतन अवकाश मिलेगा।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Mon, 06 Apr 2020 12:28 PM (IST)Updated: Mon, 06 Apr 2020 12:28 PM (IST)
Lockdown in Azamgarh : बोले उप श्रमायुक्त - 'बंद प्रतिष्ठानों के श्रमिकाें को सवेतन अवकाश'
Lockdown in Azamgarh : बोले उप श्रमायुक्त - 'बंद प्रतिष्ठानों के श्रमिकाें को सवेतन अवकाश'

आजमगढ़, जेएनएन। शासनादेश के क्रम में बंद प्रतिष्ठानों के श्रमिकाें को सवेतन अवकाश दिया जाएगा। इस बाबत श्रम विभाग की कमेटी में शामिल अफसरों ने कारखानों, ईंट-भट्ठाें का आज़मगढ़ में निरीक्षण किया और मजदूराें से बात कर संचालकों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उदासीनता और लापरवाही पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

loksabha election banner

 उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए समस्त प्रतिष्ठान व  कारखाने, जिन्हें भारत सरकार या प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के आदेशानुसार अस्थाई रूप से बंद किया गया है। उसमें नियोजित श्रमिकों को सवेतन अवकाश दिया जाएगा। इसके लिए सीडीओ के निर्देशानुसार कमेटी गठित की गई है। जिसमें उप श्रमायुक्त, उपायुक्त वाणिज्य कर , जिला सेवायोजन अधिकारी , सहायक आयुक्त उद्योग , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी है। 

 गठित कमेटी ने समस्त तहसीलों के प्रतिष्ठानों, कारखानों, ईट-भट्ठों का औचक निरीक्षण कर मजदूरों से बात की गई। प्रतिष्ठान स्वामियों को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों व नियोजित कार्मिकों को सवेतन भुगतान और उनके रहने एवं खान-पान की उचित व्यवस्था की जाए। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही पाए जाने पर प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ श्रम, औद्योगिक व आपदा कानून के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

----

इन नंबरों पर करें शिकायत

किसी प्रकार की शिकायत के लि उप श्रमायुक्त के मोबाइल नंबर- 9412705556 एवं सहायक आयुक्त उद्योग के मोबाइल नंबर- 9170316173 और आपदा राहत कंट्रोल रूम नंबर 05462-220220 पर संपर्क किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.