Move to Jagran APP

वाराणसी से हाेकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सर्दी में हुईं रद, जानिए रद हुई ट्रेनों का कब होगा संचालन

अगर आप अगले माह भर तक कहीं टूर का प्‍लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें क्‍योंकि रेलवे ने वाराणसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों काे सर्दी तक के लिए रद कर दिया है।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 06:48 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 10:22 AM (IST)
वाराणसी से हाेकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सर्दी में हुईं रद, जानिए रद हुई ट्रेनों का कब होगा संचालन
वाराणसी से हाेकर गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सर्दी में हुईं रद, जानिए रद हुई ट्रेनों का कब होगा संचालन

वाराणसी, जेएनएन। अगर आप अगले माह भर तक कहीं टूर का प्‍लान बना रहे हैं तो पहले यह खबर पढ़ लें क्‍योंकि रेलवे ने वाराणसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों काे सर्दी तक के लिए रद कर दिया है। उत्‍तर भारत में घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली ट्रेनों के परिचालन संबंधी कठिनाइयों के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, आवृति में कमी और मार्ग परिवर्तन 16 दिसंबर से किया जा रहा है। ट्रेनों में यह बदलाव 31 जनवरी तक जारी रहेगा। 

loksabha election banner

पूर्ण निरस्तीकरण

गाड़ी सं-15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी,

गाड़ी सं-15105/15106 छपरा-नौतनवां-छपरा इंटरसिटी,

गाड़ी सं-14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस,

गाड़ी सं-14213 वाराणसी-गोंडा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशनों से 16 दिसम्बर,2019 से 31जनवरी,2020 तक निरस्त रहेंगी।

गाड़ी सं-14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्‍छवी एक्सप्रेस 

गाड़ी सं-14214 गोंडा-वाराणसी 17 दिसम्बर,2019 से 01 फरवरी,2020 तक,

गाड़ी सं-15071 मऊ-लखनऊ एक्सप्रेस 18 दिसम्बर, 2019 से 31जनवरी, 2020 तक

गाड़ी सं-15072 लखनऊ-मऊ एक्सप्रेस 17 दिसम्बर, 2019 से 30 जनवरी, 2020 

गाड़ी सं-14524 अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ एक्सप्रेस 17 दिसम्बर,2019 से 28जनवरी, 2020 तक

गाड़ी सं-14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर नाथ एक्सप्रेस 19 दिसम्बर, 2019 से 30 जनवरी, 2020 तक

गाड़ी सं- 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 17 दिसम्बर,2019 से 31जनवरी, 2020 तक

गाड़ी सं-14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 19 दिसम्बर,2019 से 03 फरवरी,2020 तक अपने ओरिजनेटिंग स्टेशनों से निरस्त रहेगी ।

आवृति में कमी

गाड़ी सं-12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं -12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17,24 व31 दिसम्बर,2019 एवं 07,14,21 व 28 जनवरी,2020 को बरौनी से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं- 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को लखनऊ स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को दरभंगा से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15212 अमृतसर- दरभंगा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को अमृतसर स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन रक्सौल से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15274 आनंद विहार- रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को मुजफ्फरपुर स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12558 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26दिसम्बर,2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17,24 व31 दिसम्बर,2019 एवं 07,14,21 व 28 जनवरी,2020 को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12524 नई दिल्ली -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर,2019 एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को नई दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार यथा 19 एवं 26 दिसम्बर, 2019 तथा 02,09,16,23 व 30 जनवरी,2020 को कटिहार स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15706 दिल्ली- कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यथा 20 व 27 दिसम्बर,2019 एवं 03,10,17,24 व 31 जनवरी,2020 को दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार,बृहस्पतिवार एवं शनिवार यथा 17,19,21, 24, 26, 28 व 31 दिसम्बर,2019 एवं 02,04,07,09,11,14,16,18,21,23,25,28 तथा 30 जनवरी,2020 को अपने ओरिजनेटिंग स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार एवं रविवार यथा 18,20,22,25,27 व 29 दिसम्बर,2019 एवं 01,03,05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 तथा 31 जनवरी,2020 को अपने ओरिजनेटिंग छपरा जं स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफ़ियात एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार यथा 18,21,25 व 28 दिसम्बर,2019 एवं 01,04,08,11,15,18,22,25 व 29 जनवरी,2020 को आजमगढ़ से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं-12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफ़ियात एक्सप्रेस प्रत्येक बृहस्पतिवार एवं रविवार यथा 19,22,26 व 29 दिसम्बर,2019 एवं 02,05,09,12,16,19,23,26 व 30 जनवरी,2020 को आजमगढ़ से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं- 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार यथा 16,19,23,26 व 30 दिसम्बर, 2019 एवं 02,06,09,13,16,20,23,27 व 30 जनवरी,2020 को ग्वालियर से निरस्त रहेगी।

गाड़ी सं- 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार यथा 17,20,24,27 व 31 दिसम्बर,2019 तथा 03,07,10,14,17,21,24,28 व 31 जनवरी,2020 तक बरौनी जं से निरस्त रहेगी ।

आंशिक निरस्तीकरण

गाड़ी सं-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस 16 दिसम्बर,2019 से 31जनवरी,2020 तक मऊ जं से ही ओरिजनेट होकर चलेगी और गाड़ी सं- 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ जं पर ही टर्मिनेट होगी यह गाड़ी उक्त तिथि में मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन

पटना से चलने वाली गाड़ी सं 13237/13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 16 दिसम्बर,2019 से 31जनवरी,2020 तक प्रत्येक शुकवार को छोड़कर अपने निर्धारित मार्ग कानपूर-टूंडला-आगरा-मथुरा-भरतपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपूर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अचनेरा-भरतपुर के रस्ते से चलेगी।

कोटा से चलने वाली गाड़ी सं-13238/13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 16 दिसम्बर,2019 से 31जनवरी,2020 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर अपने निर्धारित मार्ग भरतपुर-मथुरा-आगरा-टूंडला- कानपूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अचनेरा- मथुरा-कासगंज-फरुखाबाद-कानपूर के रस्ते से चलेगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.