Move to Jagran APP

किसान सम्मान निधि के अपात्र : पूर्वांचल में 45,547 आयकरदाता बने किसान, 35.89 करोड़ रुपसे हजम

पूर्वाचल के 10 जिलों बलिया आजमगढ़ मऊ गाजीपुर सोनभद्र मीरजापुर चंदौली वाराणसी भदोही जौनपुर को मिलाकर कुल 45547 आयकरदाताओं ने लगभग 35.89 करोड़ रुपये किस्तवार लिए हैं। रिकवरी शुरू है लेकिन मात्र 2810 आयकरदाताओं ने दो करोड़ चार लाख 28 हजार रुपये वापस किए हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 05:04 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 05:04 PM (IST)
किसान सम्मान निधि के अपात्र : पूर्वांचल में 45,547 आयकरदाता बने किसान, 35.89 करोड़ रुपसे हजम
किसान सम्मान निधि के अपात्र : पूर्वांचल में 45,547 आयकरदाता बने किसान, 35.89 करोड़ रुपसे हजम

बलिया, लवकुश सिंह : सरकार ने किसानों की दिक्कतें कम करने के लिहाज से किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, लेकिन इसमें भी आयकरदाता प्रवेश कर गए। पात्र-अपात्र की जांच शुरू हुई तो अब रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस थमाए जा रहे हैं। इसके बाद भी आयकरदाता रकम लौटाने को तैयार नहीं है। पूर्वाचल के 10 जिलों बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर को मिलाकर कुल 45547 आयकरदाताओं ने लगभग 35.89 करोड़ रुपये किस्तवार लिए हैं। रिकवरी शुरू है, लेकिन मात्र 2810 आयकरदाताओं ने दो करोड़ चार लाख 28 हजार रुपये वापस किए हैं। मात्र 5.69 फीसद ही रिकवरी हो सकी है। ऐसे में रिकवरी अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती है।

loksabha election banner

किसान सम्मान निधि के अपात्र

बलिया

-5657 आयकरदाता

-4.29 करोड़ लिए

-398 ने वापस किए 7.96 लाख

-1.85 फीसद रिकवरी

आजमगढ़

-7883 आयकरदाता।

-6.34 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-112 ने वापस किए 2.24 लाख।

-0.35 फीसद रिकवरी।

मऊ

-3285 आयकरदाता।

-2.43 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-269 ने वापस किए 22.50 लाख।

-9.23 फीसद रिकवरी।

गाजीपुर

-5154 आयकरदाता।

-4.27 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-217 ने वापस किए 19.22 लाख।

-4.50 फीसद रिकवरी।

सोनभद्र

-1558 आयकारदाता।

-1.35 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-453 ने वापस किए 39.22 लाख।

-29.04 फीसद रिकवरी।

मीरजापुर

-3202 आयकारदाता।

-2.79 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-405 ने वापस किए 38.28 लाख।

-13.72 फीसद रिकवरी।

चंदौली

-2511 आयकारदाता।

-2.09 करोड़ ली रुपये धनराशि।

-227 ने वापस किए 21.56 लाख रुपये।

-10.27 फीसद रिकवरी

वाराणसी

-4235 आयकरदाता।

-3.62 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-340 ने वापस किए 30.54 लाख।

-8.44 फीसद रिकवरी।

भदोही

-2530 आयकरदाता।

-1.86 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-164 ने वापस किए 14.26 लाख।

-7.66 फीसद रिकवरी ।

जौनपुर

-9532 आयकरदाता।

-6.85 करोड़ रुपये ली धनराशि।

-425 ने वापस किए 8.50 लाख।

-1.24 फीसद रिकवरी।

सभी अपात्र आयकरदाताओं या किसानों से रिकवरी के लिए नोटिस भेजा जा रहा है

किसान सम्मान निधि की धनराशि आहरित करने वाले सभी अपात्र आयकरदाताओं या किसानों से रिकवरी के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। यह धनराशि वापस नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

- इंद्राज, कृषि उपनिदेशक, बलिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.