Move to Jagran APP

Khelo India Games: देशभर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान दिखाएंगे दमखम, IIT के इंडोर हाल में तैयारियां तेज

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले में देश भर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान भाग लेंगे। उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहलवान आयोजन स्थल बीएचयू आइआइटी के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट सेंटर के बैडमिंटन हाल में मुकाबलों के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyPublished: Thu, 25 May 2023 10:59 AM (IST)Updated: Thu, 25 May 2023 10:59 AM (IST)
Khelo India Games: देशभर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान दिखाएंगे दमखम, IIT के इंडोर हाल में तैयारियां तेज
देशभर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान दिखाएंगे दमखम, IIT के इंडोर हाल में तैयारियां तेज

जागरण संवाददाता, वाराणसी : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले में देश भर की 69 यूनिवर्सिटी से 234 पहलवान भाग लेंगे। उनके आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहलवान आयोजन स्थल बीएचयू आइआइटी के रमेश श्रीनिवासन स्टूडेंट सेंटर के बैडमिंटन हाल में मुकाबलों के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

loksabha election banner

अलग-अलग यूनिवर्सिटी से खिलाड़ी होंगे शामिल

मुकाबले में सबसे अधिक 16 पहलवान गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी अमृतसर के भाग ले रहे हैं। इतने ही पहलवान महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के भी हैं। इसके बाद हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के 13 खिलाड़ी पदक के लिए दावेदारी करेंगे। दस-दस खिलाड़ी पंजाब यूनिवर्सिटी व गुरु काशी यूनिवर्सिटी के हैं।

वेट कैटेगरी में खिलाड़ियों का होगा वेरिफिकेशन

बीएचयू से एक व काशी विद्यापीठ से तीन पहलवान प्रतियोगिता में दांव लगाएंगे। 26 से 29 मई तक होने वाले कुश्ती के मुकाबलों में पहले दिन टेक्निकल कांफ्रेंस होगी। इसके साथ ही सभी वेट कैटेगरी में खिलाड़ियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अगले दिन उनकी मेडिकल जांच व वजन के बाद मुकाबले शुरू होंगे।

अलग-अलग वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले 28 व 29 मई को होंगे। वहीं योगासन प्रतियोगिता के मुकाबले एक से तीन जून तक होंगे। पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी के बाद सुबह दस बजे से महिला टीम के मुकाबले शुरू होंगे। अगले दिन पुरुष टीम अपनी तैयारी का प्रदर्शन करेगी। तीसरे दिन पुरस्कार वितरण होगा।

आने-जाने के लिए किया गया बसों का इंतजाम

कुश्ती मुकाबलों के लिए पहलवानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्हें पहले से तय चार होटलों में ठहराया जा रहा है। अभ्यास के लिए सुबह-शाम आइआइटी बीएचयू पहुंच रहे हैं। इनके आने-जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।

अलग-अलग वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगे पहलवान

खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स के कुश्ती मुकाबले में अलग-अलग वेट कैटेगरी में खिलाड़ी पदक के लिए मुकाबला करेंगे। इसके लिए तीन कैटेगरी फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन के साथ महिला पहलवानों की वेट कैटेगरी अलग बनाई गई है। फ्री स्टाइल में 57 किलो ग्राम भार वर्ग से लेकर 97 किलो तक के पहलवान भाग लेंगे।

ग्रीकोरोमन में 55 किलो से लेकर 130 किलो भार वर्ग के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं महिला वर्ग में 50 किलो से लेकर 76 किलो तक की पहलवान एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए दाव लगाएंगी। पहले दिन फ्री स्टाइल में 57 से 97 किलो भार वर्ग के पहलवानों का मुकाबला होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.