काशी विश्‍वनाथ कारिडोर : संत समाज ने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी को हमारी भी उम्र लग जाए

दिव्य काशी भव्य काशी। अद्भुत अलौकिक अविश्वसनीय व श्रेष्ठतम है श्रीकाशी विश्वनाथ धाम। यह संभव हो पाया है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से। यह पल इतिहास में दर्ज हो गया है।