Move to Jagran APP

Former IAS अरविंद कुमार शर्मा के पर्चा दाखिले से जश्न में डूबा काझा खुर्द, मऊ से लखनऊ पहुंचे थे शुभचिंतक

मऊ के काझाखुर्द निवासी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद पूर्व आइएएस अरविंद कुमार शर्मा के लखनऊ में एमएलसी पद के नामांकन से पहले ही देर रात चार सौ से अधिक वाहनों से उनके शुभचिंतक लखनऊ पहुंच चुके थे। उनका पूरा गांव जश्न में डूब गया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 06:37 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 10:09 PM (IST)
Former IAS अरविंद कुमार शर्मा के पर्चा दाखिले से जश्न में डूबा काझा खुर्द, मऊ से लखनऊ पहुंचे थे शुभचिंतक
पूर्व आइएस अरविंद कुमार शर्मा के लखनऊ में एमएलसी के नामांकन से पहले ही उनके शुभचिंतक लखनऊ पहुंच चुके थे।

मऊ, जेएनएन। जिले के काझाखुर्द निवासी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद पूर्व आइएएस अरविंद कुमार शर्मा के लखनऊ में एमएलसी पद के नामांकन से पहले ही देर रात चार सौ से अधिक वाहनों से उनके शुभचिंतक लखनऊ पहुंच चुके थे। उधर, दोपहर में जैसे ही श्री शर्मा के नामांकन पत्र दाखिल कर देने की सूचनाएं मिलीं तो उनका पूरा गांव जश्न में डूब गया। उत्साहित ग्रामीणों ने गांव की गलियों में ढोल-नगाड़े लेकर मोदी-मोदी के नारे लगाए और श्री शर्मा की जीत और प्रदेश के किसी बड़े पद पर आसीन होने की कामना की।

loksabha election banner

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद विश्वासपात्र होने के नाते एवं मिलनसार व सरल स्वभाव के चलते पूर्व आइएस अरविंद शर्मा के समर्थन में सियासी सीमाएं तोड़कर लोग उन्हें अपना समर्थन देने में लगे हैं। मऊ से लखनऊ पहुंचे चार सौ वाहनों के काफिले में सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हैं। वरिष्ठ नौकरशाह से अचानक वीआरएस लेकर प्रदेश के सियासी गलियारे में सुर्खियों में आए अरविंद शर्मा का जनाधार कमजोर न दिखे इसके लिए पूरे पूर्वांचल के लोगों ने अपनी ताकत झोंक दिया है। आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, बस्ती समेत विभिन्न जिलों के समर्थकों के लखनऊ पहुंचने का सिलसिला रविवार की शाम से शुरू हो गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय के बाद पहली बार किसी प्रत्याशी के लिए आम जनमानस का ऐसा समर्थन देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि अरविंद कुमार शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बीच ही लोग उनसे विकास पुरुष कल्पनाथ राय की तरह पूर्वांचल में विकास की गंगा बहाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सोमवार को एके शर्मा के पैतृक गांव काझाखुर्द के जिले के विभिन्न गांवों और नगरों में उनके मित्रों, शुभचिंतकों एवं रिश्तेदारों के घर मिठाई पर मिठाई बांटी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.