Move to Jagran APP

JEE Mains : कोविड-19 से अधिक कॅरियर को लेकर सजग व चिंतित दिखे परीक्षार्थी, वाराणसी में 63.16 फीसद उपस्थिति

कोविड-19 के बावजूद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह दिखा। ज्यादातर अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर सजग दिखे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 10:26 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 10:26 PM (IST)
JEE Mains : कोविड-19 से अधिक कॅरियर को लेकर सजग व चिंतित दिखे परीक्षार्थी, वाराणसी में 63.16 फीसद उपस्थिति
JEE Mains : कोविड-19 से अधिक कॅरियर को लेकर सजग व चिंतित दिखे परीक्षार्थी, वाराणसी में 63.16 फीसद उपस्थिति

वाराणसी, जेएनएन। कोविड-19 के बावजूद संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई-मेन) की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह दिखा। ज्यादातर अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर सजग दिखे। दोनों पालियों की परीक्षा में परीक्षार्थियों की औसत 63.16 फीसद उपस्थिति यह दर्शा रही है कि अब छात्र अपने कॅरियर को सजग व ङ्क्षचतित हैं। बहरहाल दोनों पालियों के परीक्षार्थियों ने पेपर सामान्य लगा। उनका कहना है कि पेपर ज्यादा कठिन व अधिक सरल भी नहीं था। परीक्षा में औसत व सामान्य सवाल ही पूछे गए थे।

loksabha election banner

प्रथम पाली में  बी.आर्क

जनपद में पंजीकृत 7864 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजक संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 13 केंद्र बनाए हैं। वहीं ऑनलाइन परीक्षा के लिए इस बार ज्यादातर केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाया गया है। परीक्षाएं पहली सितंबर से छह सितंबर तक होनी है। वहीं पहले दिन मंगलवार को सिर्फ चार केंद्रों पर ही परीक्षा थी। प्रथम पाली में पंजीकृत 390 अभ्यर्थियों में से 134 गैरहाजिर रहे। वहीं परीक्षा में 256 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जबकि द्वितीय पाली में पंजीकृत 362 में से 219 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में 143 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में 65.6 व द्वितीय पाली में 6.49 फीसद परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न होने का दावा किया है। वहीं ज्यादातर परीक्षार्थी परीक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उनका दावा है कि परीक्षा में नकल से अधिक कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरती जा रही थी। कोरोना को देखते का प्रवेश पत्र व सेल्फ डिक्लेयरेशन बाक्स से जमा कराए गए। वहीं मानक के अनुरूप परीक्षार्थियों को कक्ष से एक बेंच छोड़ कर बैठाया गया था। गेट पर ही बॉडी का टेम्परेचर चेक करने के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। साथ ही परीक्षार्थी भी मास्क पहने हुए थे।

केंद्रों पर पसरा रहा सन्नटा

पहले दिन बी-आर्क की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण चार केंद्रों के आसपास सन्नाटा पसरा रहा है। परीक्षा जैसी चहल-पहल नहीं थी। हालांकि केंद्रों के आसपास अभिभावकों की चहलकदमी देखी गई।

परीक्षा देने  निजी वाहनों से आए अभ्यर्थी

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जनपद के आसपास ज्यादातर अभ्यर्थी अपने निजी वाहन से परीक्षा देने आए थे। रामनगर चौक के नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन सौम्या को बाइक से परीक्षा दिलाने आए थे। इसी प्रकार सुंदरपुर के श्रीप्रकाश श्रीवास्तव अपने बेटे कुलभूषण श्रीवास्तव को निजी वाहन से परीक्षा दिलाने आए थे।

अभिभावक रहे हलाकान

दूसरी ओर केंद्रों के आसपास अभिभावकों के बैठने की कोई प्रबंध नहीं था। तेज धूप में अभिभावक छांव की तलाश में पेड़ के नीचे बैठे रहे। ऐसे में परीक्षा दिलाने अभिभावकों को परेशानी झेलनी पड़ी।  परीक्षा देने पहुंचे देने के बाद वापस घर जाने के लिए तमाम परीक्षार्थी परेशान नजर आए।

मुख्य परीक्षाएं आज से

देश में बीटेक करने वाले छात्रों की संख्या अधिक होती है। ऐसे इंजीनियङ्क्षरग में दाखिले केे लिए जेईई-मेन की परीक्षा भले ही मंगलवार से शुरू हो गई लेकिन मुख्य परीक्षा दो सितंबर से हैं। बीटेक की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है। 

परीक्षा के लिए खास इंतजाम

-परीक्षा पर शुचिता बनाए रखने के लिए सात सेक्टर व 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

-केंद्र के 500 मीटर की परिधि में बंद रहेंगी साइबर कैफे व फोटो स्टेट की दुकानें

-केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू 

परीक्षा दो पालियों में

प्रथम पाली सुबह : नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक

द्वितीय पाली : दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक

तिथिवार परीक्षार्थियों की संख्या

02 सितंबर को 1541 अभ्यर्थी पंजीकृत

03 सितंबर को 1541 अभ्यर्थी पंजीकृत

04 सितंबर को 1520 अभ्यर्थी पंजीकृत

05 सितंबर को 1536 अभ्यर्थी पंजीकृत

06 सितंबर को 1536 अभ्यर्थी पंजीकृत

इन केंद्रों पर होगी परीक्षाएं

01-आइओएन डिजिटल जोन (हरहुआ)

02- आइओएन डिजिटल जोन (आयर)

03- डा. घनश्याम ङ्क्षसह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, (मोहव-गोसाईपुर)

04- देवा महिला महाविद्यालय (लमही)

05-लहुरी काशी  इंस्टीट््यूट ऑफ इन्फ़र्मेशन टेक्नोलॉजी (तिलमपुर)

06-इंस्टीट्यूट ऑफ हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग (उदयपुर-महावीर बा•ाार)

07- विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फ़र्मेशन टेक्नोलॉजी (उमराहा)

08- इंस्टीट्यूट ऑफ़ हार्डवेयर नेटवर्किंग एंड कम्युनिकेशन सेंटर (चंद्रिकानगर कॉलोनी-सिगरा)

09-पूर्णोदय महिला, महाविद्यालय, (डीएलई से चुनार रोड  बच्चन बाजार)

10- इंस्टीट्यूट ऑफ हार्डवेयर नेटवर्किंग एंड कम्यूनिकेशन सेंटर (सारनाथ)

11- जीवनदीप इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, (बड़ालालपुर)

12- ज्ञानद्र इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर ट्रेङ्क्षनग (निराला नगर, महमूरगंज)

13-डीएवी पीजी कॉलेज (औसानगंज)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.