Move to Jagran APP

बोले राष्‍ट्रपति, प्रवासी हमारी ताकत, उन्हें सम्मानित कर अभिभूत महसूस कर रहा हूं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने वाराणसी में आयोजित पंद्रहवें प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के समापन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय ही हमारी ताकत हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Wed, 23 Jan 2019 06:31 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jan 2019 06:43 PM (IST)
बोले राष्‍ट्रपति, प्रवासी हमारी ताकत, उन्हें सम्मानित कर अभिभूत महसूस कर रहा हूं
बोले राष्‍ट्रपति, प्रवासी हमारी ताकत, उन्हें सम्मानित कर अभिभूत महसूस कर रहा हूं

वाराणसी, जेएनएन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने पंद्रहवें प्रवासी भारतीय सम्‍मेलन के समापन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी भारतीय ही हमारी ताकत हैं। आज उन्हें सम्मानित कर खुद को अभिभूत महसूस कर रहा हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि इस बार का आयोजन खास है। इस बार प्रवासी दिवस आयोजन में कुंभ व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को भी शामिल किया गया है। बनारस में सम्मेलन आयोजित कर इसे और खास बना दिया गया है। यहां देखने को बहुत कुछ है तो दूसरी ओर कुम्भ भी अलौकिक है। उम्मीद करता हूं कि आप सभी यहं भ्रमण कर आनंदित होंगे। यह आयोजन एेसा है जिसके जरिये आप आपनी जड़ों से जुडते हैं और अपनों के बीच होते हैं। भारतवंशियों से अपेक्षा जताते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण में आप सभी सहभागी बनें। समारोह में मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ, राज्यपाल राम नाईक, विदेश मन्त्री सुषमा स्वराज, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह व अन्‍य गणमान्‍य अतिथि मौजूद रहे।

loksabha election banner

प्रवासी भारतीयों को मिला सम्मान

1- निहाल सिंह अगर-आस्ट्रेलिया-सामाजिक कार्यकर्ता, 2- राजिंदर सिंह खजांची-भूटान-सिविल इंजीनियर, 3-रमेश चोटाई-कनाडा-बिजनेस, 4- अमित वैकर-चीन-बिजनेस, 5- इजिप्ट का भारतीय समुदाय-मिस्र-कम्यूनिटी, 6- मालिनी रंगनाथन-फ्रांस-शिक्षा, 7-गुयाना हिंदू धार्मिक सभा-गुयाना-कम्यूनिटी, 8- बिट्टल दास माहेश्वरी-इटली-बिजनेस,  9- गुना सेखर मुप्पुरी- जमैका-चिकित्सा विज्ञान, 10- पीवी संबासिव राव-केन्या-टेक्नॉलॉजी, 11- प्रकाश माधवदास हेडा-केन्या-चिकित्सा विज्ञान, 12- राजपाल त्यागी-कुवैत-आर्किटेक्चर, 13- बनवारी लाल सत्यनारायन गोयनका-म्यांमार-बिजनेस, 14- भवदीप सिंह ढिल्लन-न्यूजीलैंड-बिजनेस, 15- हिमांशु गुलाटी-नार्वे-पब्लिक सर्विस, 16- विनोदन वेरांबली थाजीकुनियिल-ओमान-बिजनेस,  17- जगदेश्वर राव मद्दुकुरी-पोलैंड-आंत्रप्रेन्योरशिप, 18- पूर्णेंदु चंद्र तिवारी-कतर-टे्रनिंग एंड सिमुलेशन, 19- अनिल सूकलाल-साउथ अफ्रीका-कम्यूनिटी सर्विस, 20- स्वामी सारदाप्रभानंद-साउथ अफ्रीका-कम्यूनिटी सर्विस, 21- राजेंद्र कुमार जोशी-स्विटजरलैंड-साइंस, 22- शमीम पार्कर खान- तंजानिया-पब्लिक सर्विस, 23- गिरीश पंत-यूएई-बिजनेस, 24- सुरेंद्र सिंह कंधारी-यूएई-बिजनेस, 25- जुलेखा दाउद-यूएई-मेडिकल साइंस, 26- राजेश चाप्लोट-युगांडा-चार्टर्ड एकाउंटेंट, 27- चंद्र शेखर मिश्रा-यूएसए-साइंस, 28- गीता गोपीनाथ-यूएसए-शिक्षा, 29- गीतेश जयंतीलाल देसाई-यूएसए-स्ट्रक्चरल इंजीनियर, 30- किरन छोटूभाई पटेल-यूएसए-मेडिकल साइंस।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.