वाराणसी में 644 करोड़ की लागत से बनेगा देश का पहला रोप-वे, पीएम मोदी जल्द करेंगे शिलान्यास; जानें खासियतें

वाराणसी में 644.49 करोड़ की लागत से देश का पहला रोप-वे बनने वाला है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को करेंगे। इससे काशी विश्वनाथ मंदिरदशाश्वमेध घाट जाना आसान हो जाएगा। यह रोप-वे 2 साल के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा।