Move to Jagran APP

आजमगढ़ में कुख्यात माफिया कुंटू सिंह की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्लाट पर प्रशासन ने लगाई लाल झंडी

सगड़ी तहसील क्षेत्र के खर्रा रस्तीपुर में प्रशासन ने यूपी के टाप 10 की सूची में शामिल माफिया कुंटू सिंह व उनके परिजनों की 28 बीघे की संपत्ति को कुर्क कर लिया। प्रशासन ने चारों तरफ लाल झंडी व बैनर पोस्टर लगाकर कुर्की की जानकारी आसपास वालों को भी दिया।

By saurabh chakravartiEdited By: Published: Tue, 17 Nov 2020 06:57 PM (IST)Updated: Tue, 17 Nov 2020 11:54 PM (IST)
आजमगढ़ में कुख्यात माफिया कुंटू सिंह की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, प्लाट पर प्रशासन ने लगाई लाल झंडी
आजमगढ़ में कुख्यात माफिया कुंटू सिंह की भूमि का कुर्क करते प्रशासन के लोग।

आजमगढ़, जेएनएन। सगड़ी तहसील क्षेत्र के खर्रा रस्तीपुर में प्रशासन ने यूपी के टाप 10 की सूची में शामिल माफिया कुंटू सिंह व उनके परिजनों की 28 बीघे की संपत्ति को मंगलवार काे कुर्क कर लिया। जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्की के पहले जीयनपुर कोतवाल नंदकुमार के नेतृत्व में डुग्गी बजाने के साथ लाउडस्पीकर द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई। उसके बाद लेखपाल, कानूनगो व पुलिस बल की उपस्थिति में लाल झंडी लगाकर निशानदेही की गई। कुर्क की गई संपत्ति का प्रशासक सगड़ी तहसील दार बृजेंद्र उपाध्याय को नियुक्त किया गया है।

loksabha election banner

 28 बीघा के प्लाट में से 21 बीघा भाग में गन्ने व धान की बोई गई थी। प्रशासन ने चारों तरफ लाल झंडी व बैनर पोस्टर लगाकर कुर्की की जानकारी आसपास वालों को भी दिया। इस मौके पर सगड़ी तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी, इमलिया चौकी इंचार्ज भगत सिंह आदि मौजूद रहे।

डी-11 गैंग के यह हैं सदस्य

सगड़ी (आजमगढ़) : जिला प्रशासन के अनुसार डी-11 के नाम से मशहूर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुलतानपुर के गैंग में मुख्य रूप मुन्ना सिंह निवासी छपरा सुलतानपुर, साधु उर्फ बलकरन निवासी हरा इस्माइलपुर, राम अवध निवासी अजगरा, अखंड प्रताप सिंह निवासी जमुआ, थाना तरवां, पंकज पांडेय निवासी जनकपुर, थाना सिधारी, शिवप्रकाश, ओम प्रकाश यादव निवासी सरदारपुर, थाना मुबारकपुर, रमेश सिंह निवासी कैथौली, सुनील कुमार निवासी बघावर आदि शामिल हैं। इसके सरगना कुंटू सिंह का आपराधिक इतिहास 1994 में खोला गया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.