IIT-BHU ने प्राकृतिक विधि से कारखानों के प्रदूषित पानी को बना दिया पीने योग्य

आइआइटी-बीएचयू में प्राकृतिक तत्वों का उपयोग कर दूषित जल को पीने योग्य बनाने की तकनीक खोजी गई है। संस्थान के बाॅयोकेमिकल इंजीनियरिंग विभाग में नीम और सागौन लकड़ी के बुरादे से सीवेज के पानी में से केमिकल हानिकारक धातुओं और गैसों को अलग करने में सफलता मिली है।