Move to Jagran APP

मनचाहे जगह पर तबादला चाहते हैं तो करना होगा अच्छा काम, एडीजी ने कोतवाली निरीक्षण के दौरान दी जानकारी

शासन से नामित जिले के नोडल और अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने शुक्रवार को कोतवाली का निरीक्षण किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Published: Fri, 01 Nov 2019 01:19 PM (IST)Updated: Fri, 01 Nov 2019 01:19 PM (IST)
मनचाहे जगह पर तबादला चाहते हैं तो करना होगा अच्छा काम, एडीजी ने कोतवाली निरीक्षण के दौरान दी जानकारी
मनचाहे जगह पर तबादला चाहते हैं तो करना होगा अच्छा काम, एडीजी ने कोतवाली निरीक्षण के दौरान दी जानकारी

चंदौली, जेएनएन। शासन से नामित जिले के नोडल और अपर पुलिस महानिदेशक असीम अरुण ने शुक्रवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। अपराध रजिस्टर की जांच के बाद कोतवाली भ्रमण कर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचा जाए। कार्य के प्रति लापरवाह रहने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं फायर विभाग के कार्यालय में भी व्यवस्थाआें का अवलोकन किया साथ ही सभी थानों के कंप्यूटर आपरेटरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याआें को सुना। पुलिस कर्मियों को मनचाहे जगह पर तबादल लेने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने की भी सलाह दी।

loksabha election banner

एडीजी सुबह 9.30 बजे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, एडिशनल एसपी प्रेमचंद व पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडेय के साथ सबसे पहले फायर विभाग कार्यालय पहुंचे। यहां फाइलों व परिसर का जायजा लेने के बाद कोतवाली गए, यहां पुलिस कर्मियों ने गार्ड आफ आनर दिया गया। उन्होंने मेस, खानपान, रजिस्टर, मालखाना का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मालखान में रखे हुए मुकदमों से संबंधित असलहों की भी जानकारी ली। 302 के पुराने मामले के असलहों को भी देखा। इसके बाद वे मोबाइल फार्सिंग वैन का भी निरीक्षण किए और उसे संबंधित विभिन्न जानकारियां लीं और जो भी कमी थी उसे ठीक कराने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तबादले के लिए पुलिस कर्मियों को सालभर प्रार्थना देने की आवश्यकता नहीं है। मनचाहे जगह पर जाने के लिए पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करना होगा, कार्य के आधार पर ही उनका तबादला किया जाएगा। प्रार्थना पत्र मार्च व अप्रैल में उपलब्ध कराएं।

इंटरनेट से लैस होंगे जनपद के सभी थाने : एडीजी ने जनपद के सभी थानों के कंप्यूटर आपरेटरों के साथ बैठक किए। आनलाइन एफआईआर, चार्जसीट व अन्य प्रकार की फीडिंग के बाबत जानकारी हासिल की। कार्य में दिक्कत होने पर उसका स्क्रीन शार्ट लेकर उपलब्ध कराने की बात कही। कंप्यूटर डाटा फीडिंग करने में होने वाली समस्याआें के बाबत जानकारी ली। उनके सुझाव लिए और समस्याआें के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सभी थानों को जल्द ही इंटरनेट देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे कार्य आसान होगा।

 

संभ्रांतजनों से जानी नगर की समस्या : एडीजी ने कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर में नगर के संभ्रांतजनों संग बैठक की। लोगों ने नगर में आए दिन लगने वाले जाम से अवगत कराया। बताया कि नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इस कारण लोगों को जाम के झाम से दो चार होना पड़ता है। वहीं डायल 112 के पुलिस कर्मियों के कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी आरोपित के साथ ही पीड़ित पक्ष को भी थाने ले जाते हैं। इस पर एडीजी ने नाराजगी जताई और कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष संतोष खरवार, श्याम नगीना मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, मंसूर आलम, राजीव गुप्ता, डा. अनिल यादव, चंद्रकांत तिवारी, रमेश जायसवाल, विष्णुकांत अग्रवाल, महेंद्र, राजेश, विशाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.