Move to Jagran APP

ICSE & ISC Result 2020 : वाराणसी में हाईस्कूल में तनिष्का व इंटर में दीपेश शिखर पर

सीआइएससीई की दसवीं व बारहवीं -2020 की परीक्षा में वाराणसी में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों का भी जलवा रहा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 09:17 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jul 2020 02:22 AM (IST)
ICSE & ISC Result 2020 : वाराणसी में हाईस्कूल में तनिष्का व इंटर में दीपेश शिखर पर
ICSE & ISC Result 2020 : वाराणसी में हाईस्कूल में तनिष्का व इंटर में दीपेश शिखर पर

वाराणसी, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट  एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की दसवीं (आइसीएसई) व बारहवीं (आइएससी)-2020 की परीक्षा में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों का भी जलवा रहा। दसवीं में सेंट जोसेफ स्कूल (शिवपुर) की तनिष्का गुप्ता  98.67 फीसद अंक हासिल शीर्ष पर रहीं। वहीं इंटर में भी इसी स्कूल दीपेश कुमार सिंह 98.80 फीसद अंक हासिल कर शिखर पर रहे। इस बार सीआइएससीई ने भी मेरिट सूची नहीं जारी की है। जनपद के टापर्स की सूची स्कूल के दावों के अनुसार जारी की गई है। जनपद के 11 स्कूलों के 2870 परीक्षार्थी इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें 10वीं के 1754 व 12वीं के 1116 परीक्षार्थी शामिल हैं।

loksabha election banner

सीआइएससीई के 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर तीन जारी हुआ। परीक्षार्थी सुबह से ही रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोपहर ढाई बजते ही तमाम परीक्षार्थी वेबसाइट पर जुट गए। उधर विद्यालय प्रबंधन भी परीक्षा परिणाम जानने के लिए बेताब रहा। विद्यालय प्रबंधन देरशाम तक हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए परेशान थे।

परीक्षा परिणाम पर कोविड-19 की छाया

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस विद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा है। परीक्षार्थियों को विद्यालय नहीं बुलाया गया है। एक-दो विद्यालयों में कुछ विद्यार्थियों की चहलकदमी देखी गई। वह स्वत: विद्यालय पहुंच गए थे। परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने स्मार्ट फोन से घर बैठे रिजल्ट देखने में जुटे रहे।  रिजल्ट देखने के बाद सफल छात्रों ने माता-पिता, अभिभावकों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं गुरुजनों का आशीर्वाद भी परीक्षार्थियों ने इस बार वर्चुअल ही लेना पड़ा। हालांकि फोन से एक-दूसरे हो बधाई देने का तांता देरशाम तक जारी रहा। ज्यादातर विद्यालयों ने शतप्रतिशत रिजल्ट का दावा किया है।

रिजल्ट के लिए करना पड़ा 113 दिन इंतजार

सीआइएससीई की 10वीं व 12वीं परीक्षाएं तीन फरवरी से ही शुरू हो गई थी। परीक्षाएं 31 मार्च को समाप्त हो रही थी। कोरोना महामारी के चलते सीआइएससीई ने 20 मार्च से होने वाली सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था। अवशेष परीक्षाएं एक जुलाई से कराने का एलान किया गया है लेकिन अभिभावकों के विरोध के कारण सीआइएससीई को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा। अंतत: आंतरिक मूल्यांकन व प्री-बोर्ड के आधार पर अवशेष परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को अंक देने का निर्णय लिया गया। ऐसे में इस बार परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए 113 दिन इंतजार करना पड़ा। जबकि वर्ष 2019 में परीक्षा के 43 दिन बाद रिजल्ट जारी हुआ था।

10वीं में चार-चार पेपर में मिला औसत मार्क्‍स

कोविड-19 के प्रकोप के चलते हाईस्कूल के परीक्षार्थी महज दो पेपर ही परीक्षा दे सके हैं। ऐसे में बोर्ड ने 10वीं की परीक्षार्थियों को चार-चार पेपर में औसत अंक दिया है। हालांकि दोनों पेपर में जो सर्वाधिक  अंक था। बोर्ड ने उसी को ही औसत अंक मानते हुए परीक्षार्थियों को दिया है। ऐसे में ज्यादातर परीक्षार्थी अंकों को लेकर संतुष्ट नजर आए। वहीं इंटर में सिर्फ बायो का एक पेपर रह गया था। इसमें भी परीक्षार्थियों को औसत अंक दिया गया है।

परीक्षार्थियों को परीक्षा देने का मिलेगा मौका

परीक्षार्थी यदि औसत अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो वह संबंधित विषयों में परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क देने की भी जरूरत नहीं हैं। कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। हालांकि परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है।

सीआइएससीईमें

11 कुल विद्यालय

1754 हाई स्कूल में पंजीकृत

1116 इंटरमीडिएट में पंजीकृत

2880 कुल परीक्षार्थी

जनपद में सीआइएससीई से संबद्ध विद्यालय

01- सेंट जांस स्कूल (मड़ौली

02-सेंट जांस स्कूल(डीएलडब्ल्यू)

03 सेंट जांस स्कूल (लेढूपुर)

04- सेंट जोसेफ कान्वेंंट स्कूल (शिवपुर)

05- डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल (सिगरा)

06- बाल भारतीय पब्लिक स्कूल (लोहटिया)

07- बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल  (लोहटिया)

08-सिल्वर ग्रो स्कूल (महेशपुर-लहरतारा)

09- सेंट फ्रांसिस स्कूल (रामनगर) 

10. सेंट स्टीफेंस स्कूल (रामनगर)

11- आरकेपी एस पब्लिक स्कूल (सारनाथ)

परीक्षार्थियों ने अंकों में लगायी छलांग

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 10वीं व 12वीं  की परीक्षा में परीक्षार्थियों इस बार अंकों ने छलांग लगायी है।

वर्ष 2019 में 10वीं में डब्ल्यू एच स्मिथ मेमोरियल स्कूल (सिगरा) के हर्ष मिश्रा (600/581) 96.83 फीसद अंक मिले थे। वहीं 12वीं में सेंट जांस स्कूल (डीएलडब्ल्यू) के विज्ञान वर्ग में नव्य ढींगरा (500/491) 98.20 फीसद अंक हासिल हुए थे। जबकि इस वर्ष दसवीं में सेंट जोसेफ स्कूल (शिवपुर) की तनिष्का गुप्ता   (600/592) 98.67 फीसद अंक हासिल शीर्ष पर रहीं। वहीं इंटर में भी इसी स्कूल दीपेश कुमार सिंह  (600/494) 98.80 फीसद अंक हासिल कर शिखर पर रहे। वहीं वर्ष 2018 में दसवीं  में डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल, सिगरा की अनुष्का दुबे 98.16 फीसद अंक मिले थे। वहीं बारहवीं (आइएससी) में सेंट फ्रांसिस स्कूल, रामनगर के हर्ष द्विवेदी 97.6 फीसद अंक हासिल हुआ था। इसी प्रकार वर्ष 2017 में दसवीं में डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल सिगरा के सार्थक कुमार गुप्ता 98.3 फीसद अंक मिले थे। जबकि इंटर में सेंट जांस स्कूल, मड़ौली की श्रेया भुवालका को 96.8 फीसद अंक मिला था।

तीन वर्षों में दसवीं व बारहवीं में परीक्षार्थियों की संख्या 

वर्ष      10वीं    12वीं 

2020   1754      1116

2019    1695    1094

2018    1586     918


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.